10 मई को मदर्स डे के खास मौके पर क्रिकेट जगत के सितारों ने अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर काफी अच्छे और भावुक संदेश लिखे.
'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपनी मां रजनी तेंदुलकर के साथ एक फोटो शेयर की. इस फोटो में सचिन अपनी मां की गोद में हैं. सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि आप सबकुछ के अलावा हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हो. मेरे लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए धन्यवाद.’
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मदर्स डे पर एक वीडियो संदेश दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मां का प्यार वह प्यार है जो आप तब भी पाते हैं भले ही आप उसके हकदार नहीं हों. मां जैसा कोई नहीं हैं.'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी मां के साथ दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे.'
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जब आप सुबह उठते हैं और टॉयलेट सीट की जगह मां की गोद में जाकर बैठते हैं उन्हें यह बहुत अच्छा लगता है. वह आपसे प्यार करती हैं लव यू मम्मी. मेरी सबसे अच्छी दोस्त मेरी शक्ति का स्तंभ आप ही हो.'
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी मम्मी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मां तू मेरा रब है.'
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैपी मदर्स डे मां लव यू.'
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने भी एक वीडियो जारी किया है. धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैपी मदर्स डे, लव यू मां.'