Advertisement

खेल

फैंस को नहीं भा रही धोनी की सफेद दाढ़ी, ट्विटर पर की ये मांग

तरुण वर्मा
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/6

महेंद्र सिंह धोनी का हाल ही में अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते हुए एक वीडियो आया था जिसमें उनके चेहरे पर बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी दिखाई दे रही थी.

  • 2/6

इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें हुई थीं. कुछ लोगों ने कहा था कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी अब बूढ़ा हो गया है.

  • 3/6

धोनी के इस नए लुक पर एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'बूढ़ा शेर अभी भी बहुत ज्यादा खतरनाक लग रहा है.' इसके अलावा एक और फैन ने धोनी पर कमेंट करते हुए लिखा था, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शेर कितना बूढ़ा है, लेकिन वह शिकार करना नहीं भूलता. धोनी सर की तरह.'

Advertisement
  • 4/6

अब उन्हीं प्रशंसकों की ख्वाहिश है कि धोनी दाढ़ी कटवाएं और अपने पुराने लुक में आएं. इसके लिए उनके प्रशंसकों ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक मुहिम भी चलाई है जिसका नाम दिया गया है. हैशटैग टेकदविनिंगस्ट्रोक एंड ब्रेक हिज बियर्ड.

  • 5/6

इस समय सभी खिलाड़ी लॉकडाउन में हैं जिसके कारण उनके बाल और दाढ़ी बढ़ गई है. कुछ खिलाड़ियों ने अपनी पत्नियों की मदद से बाल कटवाए जिनमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं.

  • 6/6

धोनी की दाढ़ी का वीडियो आने के बाद प्रशंसकों ने धोनी को बूढ़ा बताया था, लेकिन उनकी मां ने बीडीक्रिकटाइम से कहा था, 'मैंने उनका नया लुक देखा है, लेकिन वो इतने भी बूढ़े नहीं हुए हैं. कोई भी बच्चा अपनी मां के लिए बूढ़ा नहीं होता.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement