कोलकाता एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक अजीब सी स्थिति का सामना करना पड़ा. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद धोनी का सामान किसी दूसरे व्यक्ति से उठा लिया.
धोनी भी एक जैसा लगेज बैग देखकर उसे उठाकर ले गए. बाद में पता चला कि वो उनका लगेज बैग है ही नहीं. सूत्रों की मानें तो धोनी का सामान एयरलाइन के कर्मचारियों की गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के साथ स्वैप हो गया था. कथित तौर पर धोनी नई दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना हुए. दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद धोनी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान की अदला-बदली की जानकारी मिली.
एयरलाइंस ने धोनी के सामान की अदला-बदली को दुर्लभ मामला माना. धोनी के इस मामले को खराब मैनेजमेंट का एक मामला माना जा रहा है. हालांकि इस गलती को सुधारने के लिए, एयरलाइंस के अधिकारियों ने उस पैसेंजर को सूचित किया है जिसने (गलती से) हवाई अड्डे से धोनी का सामान ले लिया था.
संबंधित अधिकारियों का कहना है कि ये ऑपरेटर की खराबी के कारण हुआ है. मिसमैनेजमेंट की वजह से दो यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी, क्योंकि उनके लगेज बदल गए थे.
धोनी के सामान के कब्जे में होने की उम्मीद पैसेंजर से कथित तौर पर संपर्क किया गया था और पूरी घटना के बारे में अपडेट किया गया था.
इस विचित्र घटना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने उस यात्री से संपर्क किया जो भूल के कारण धोनी का लगेज लेकर एयरपोर्ट से निकल गया था. यात्री को बताया गया कि धोनी का सामान उनके पास और उनका सामान धोनी के पास है. पूरी घटना के बारे में धोनी को उनका लगेज दिया गया.