Advertisement

खेल

वर्ल्ड कप के बाद संन्यास पर क्या था धोनी का फैसला, प्रसाद का खुलासा

तरुण वर्मा
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 1/8

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान दिया है. एमएसके प्रसाद ने धोनी को लेकर खुलासा किया है कि टीम मैनेजमेंट ने धोनी से आगे की सोचना कैसे शुरू किया और क्यों? टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया है कि वर्ल्ड कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी कुछ वक्त के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे.

  • 2/8

एमएसके प्रसाद ने कहा, 'मैंने इस बात को लेकर धोनी से चर्चा की थी, लेकिन माही खुद कुछ वक्त के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं.

  • 3/8

धोनी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से मैदान पर नहीं दिखे हैं और आराम के नाम से बाहर चल रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी इस साल IPL पर निर्भर है.

Advertisement
  • 4/8

माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का IPL में अच्छा प्रदर्शन ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनके चयन का पैमाना तय करेगा.

  • 5/8

इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी का चयन आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर है, लेकिन आईपीएल को कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.

  • 6/8

एमएसके प्रसाद ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी कुछ वक्त के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे. इसलिए हमें आगे बढ़ना पड़ा और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना और लगातार उन्हें बैक किया.'

Advertisement
  • 7/8

जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर वनडे सीरीज खेलने आई थी. इस दौरान ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को विकेटकीपिंग ग्लव्स सौंपे गए. केएल राहुल ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और वनडे और टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया.

  • 8/8

धोनी की वापसी पर एमएसके प्रसाद ने कहा, 'अब केएल राहुल ने भी वनडे और टी-20 क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने न्यूजीलैंड में शानदार खेल दिखाया है. आईपीएल आयोजित होता तो अच्छा होता जिससे हम धोनी की पुरानी झलक देख लेते, लेकिन अब यह मुश्किल नजर आ रहा है.'

Advertisement
Advertisement