भारतीय ओपनर मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लाइव चैट में अपने फैंस से बातचीत की और उनके कई सवालों के जवाब भी दिए.
इस दौरान मुरली विजय से पूछा गया कि वो कौन से दो क्रिकेटर्स हैं जिनके साथ वह डिनर डेट पर जाना पसंद करेंगे. मुरली विजय ने इसके बाद पहला नाम शिखर धवन और दूसरा ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी का लिया.
मुरली विजय ने कहा, वह एलिसी पैरी के साथ डिनर डेट पर जाना चाहते हैं. वह बहुत खूबसूरत हैं.' गब्बर के बारे में विजय ने कहा, 'धवन बेहतरीन इंसान हैं और वह काफी मस्ती करते हैं.'
मुरली विजय ने महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की. विजय ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर धोनी के साथ कई साझेदारियां याद कीं. इसमें ट्रेंट ब्रिज में 126 रनों की पार्टनरशिप भी शामिल है.
विजय ने कहा, 'इंग्लैंड में मेरे और धोनी के बीच की साझेदारी शानदार थी. उन्होंने मुझे शांत बनाए रखा.' मुरली विजय ने बताया कि पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उनके फेवरेट ओपनिंग पार्टनर हैं.
विजय ने कहा, 'वीरू के साथ बल्लेबाजी करने पर रन अपने आप ही बनने लगते हैं.' मुरली विजय ने बताया कि वीरेंद्र सहवाग के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना उनके लिए काफी यादगार रहा था. इसके अलावा उन्होंने वसीम जाफर और गौतम गंभीर का भी नाम लिया.