Advertisement

खेल

पंड्या को याद आया अपना कारनामा, कोई भारतीय अब तक नहीं कर पाया

तरुण वर्मा
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया में एंट्री मिलते ही धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका दौरे में अपने बल्ले से धमाका कर दिया था. तीन साल पहले आज ही (13 अगस्त, 2017) पंड्या ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया था. पंड्या के नाम अब तक 11 टेस्ट मैचों में यही एकमात्र शतक है.

  • 2/7

अपने करियर का तीसरा टेस्ट खेल रहे पंड्या ने पल्लेकेल में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 86 गेंदों में शतक में पूरा किया था. 108 रनों (96 गेंदों में, 7 छक्के, 8 चौके) की पारी के दौरान पंड्या ने एक ओवर में 26 रन ठोक डाले थे.

  • 3/7

दरअसल, टेस्ट मैच के एक ओवर में 26 रन भारत की और से रिकॉर्ड है. पंड्या ने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 24 रन बनाए थे.

Advertisement
  • 4/7

टेस्ट में भारत की ओर से एक ओवर में सर्वाधिक रन

-26 हार्दिक पंड्या (4, 4, 6, 6, 6, 0) श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में

-24 कपिल देव (0, 0, 6, 6, 6, 6) इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर एडी हेमिंग्स के ओवर में

  • 5/7

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की उस शतकीय पारी के बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- पहला शतक हमेशा स्पेशल होता है. पंड्या ने भी इस ट्वीट के साथ अपनी प्रतिक्रिया जताते हुआ लिखा- मेरे लिए खास पल, अब तक याद है...

 

  • 6/7

इसके साथ ही पंड्या ने टेस्ट के एक ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली थी. कपिल देव एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं. इसके बाद 2019 में रोहित शर्मा ने भी टेस्ट पारी में लगातार तीन छक्के जड़े.

Advertisement
  • 7/7

टेस्ट के एक ओवर में लगातार छक्के का भारतीय रिकॉर्ड

4 छक्के, कपिल देव, 1990, इंग्लैंड के एडी हेमिंग्स को

3 छक्के, एमएस धोनी, 2006, वेस्टइंडीज के डी मोहम्मद को

3 छक्के, हार्दिक पंड्या, 2017, श्रीलंका के मिलिंदा पुष्पकुमारा को

3 छक्के, रोहित शर्मा, 2019, साउथ अफ्रीका के डेन पिट को

Advertisement
Advertisement