न्यूजीलैंड के टेस्ट विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को जोड़ी को उन गेंदबाजों में चुना है, जिनको खेलना काफी मुश्किल है.
वाटलिंग ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'जब भारत में पिचें टर्न ले रही हों तो किसी भी स्पिनर को खेलना काफी मुश्किल है.'
बीजे वाटलिंग ने कहा, 'अश्विन और जडेजा, अगर स्थिति उनके पक्ष में हो तो उनके खिलाफ रन बनाना और आउट न होने से बचना काफी मुश्किल है.'
बीजे वाटलिंग ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल को खेलना बड़ी मुश्किल चुनौती रही है. मुझे लगता है कि विश्व की कुछ सबसे तेज पिचें वहां हैं.'
उन्होंने कहा, 'हालांकि बाद में वह टूटती हैं, लेकिन उस तरह के टेस्ट मैच, जहां इस तरह के गेंदबाज आपके सामने आ रहे हैं तो उनको खेलना काफी मुश्किल होता है.'