Advertisement

खेल

IPL: लगातार दो हार के बाद स्मिथ ले सकते हैं बड़ा फैसला, राजस्थान रॉयल्स में हो सकता है बदलाव

aajtak.in
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • 1/5

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार आगाज करने के बाद लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि मुंबई के खिलाफ मैच के लिए उनकी टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.

  • 2/5

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद पिछले दो मैच हमारी योजना के मुताबिक नहीं रहे. मुझे हालांकि लगता है कि टी-20 क्रिकेट कभी-कभी ऐसा होता है. हमें दोनों मौकों पर विपक्षी टीमों ने द्वारा चौंका दिया था.’
 

  • 3/5

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘उम्मीद है कि मैं कल (मंगलवार) के मैच में कुछ रन बना पाउंगा. मैं पिछले दोनों मुकाबलों में नाकाम रहा.' जोस बटलर (तीन मैच में 47 रन) और जयदेव उनादकट (चार मैचों में एक विकेट) का खराब फॉर्म टीम को भारी पड़ा है. 

Advertisement
  • 4/5

युवा रियान पराग भी नहीं चल सके हैं. ऐसे में स्मिथ उन्हें बाहर रखकर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो स्मिथ खुद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आएंगे जिससे टीम को मजबूती मिल सके. 

  • 5/5

उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि कल के मैच के लिए कौन से खिलाड़ी हमारी योजनाओं के मुताबिक होगें. मुंबई को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेंगे.’ गेंदबाजी में उनादकट पावरप्ले या डेथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं, जिससे टॉम कुरेन और जोफ्रा आर्चर पर दबाव बढ़ गया है. स्मिथ इन हालात में वरूण आरोन या कार्तिक त्यागी को उतार सकते हैं.

Advertisement
Advertisement