Advertisement

खेल

IPL: पोलार्ड के इस 'गजब' कैच ने बटलर को किया खामोश- तय कर दी RR की हार, VIDEO

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • 1/6

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से मात दे दी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर की धुआंधार पारी पर कीरोन पोलार्ड ने बॉउंड्री लाइन पर बेहतरीन कैच लेकर ब्रेक लगाया.

  • 2/6

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में जोस बटलर को दूसरे छोर पर किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. जोस बटलर जब तक क्रीज पर थे, राजस्थान की उम्मीदें बनी हुई थी. पोलार्ड के कैच लेते ही राजस्थान रॉयल्स की हार तय हो गई.

IPL: रोहित ने माना- मुंबई की हैट्रिक जीत में फील्डर्स का कमाल, RR को दिए झटके

  • 3/6

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने मुंबई के गेंदबाज जेम्स पेटिंसन को छक्का जड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉउंड्री लाइन पर खड़े कीरोन पोलार्ड ने बेहतरीन कैच लपककर जोस बटलर की 70 रनों की पारी का अंत कर दिया.

 

Advertisement
  • 4/6

जोस बटलर के आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच जीतना नामुमकिन हो गया. मुंबई इंडियंस के 194 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 18.1 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से मात दे दी.

  • 5/6

इससे पहले मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन बनाए. सूर्य कुमार ने 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.

  • 6/6

पारी के 19वें ओवर में आर्चर की बाउंसर सूर्य कुमार के हेलमेट में लगी, लेकिन इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 190 रन के पार पहुंचाया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement