दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर एक चैलेंज दिया है. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरी दुनिया के खिलाड़ी अपने-अपने घरों में कैद हैं.
इसी बीच टेनिस जगत के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक सोलो (अकेले) ट्रेनिंग का मजेदार वीडियो शेयर किया है.
रोजर फेडरर ने ऐसी ही सोलो ट्रेनिंग का चैलेंज कई दिग्गज सिलेब्रिटीज को दिया है, जिनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं.
रोजर फेडरर ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उनके हाथ में एक टेनिस रैकेट है और वह एक दीवार के पास खड़े हुए हैं. फेडरर अपने टेनिस रैकेट से दीवार पर बार-बार हिट कर रहे हैं. यह अकेले करने वाली एक ड्रिल है. यह ड्रिल कौन कितनी देर तक कर सकता है, लेकिन इसमें एक टि्वस्ट यह है कि आपको हैट भी पहनी है.
वीडियो को शेयर करते हुए फेडरर ने लिखा, 'अपनी हैट को चतुराई से चुनना.' इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली को टैग किया है. अब विराट कोहली के इस चैलेंज को पूरा करने की बारी है.
फेडरर ने एक विराट कोहली के अलावा दुनिया की कई हस्तियों को टैग कर उन्हें भी चैलेंज दिया. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में अब तक 5000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 145 के पार पहुंच गया है.