मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में युवराज सिंह के चैलेंज को ब्रेक करते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सचिन आंखों पर पट्टी बांधकर बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक कर रहे थे.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सचिन ने लिखा था, 'युवी तुने बहुत ईजी ऑप्शन दिया था. इसलिए मैं तुझे थोड़ा डिफिकल्ट ऑप्शन दे रहा हूं. तुझे नॉमिनेट कर रहा हूं माई फ्रेंड. कम ऑन डू इट फॉर मी...!'
सचिन तेंदुलकर का वीडियो देख पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह की बोलती बंद हो गई. इस वीडियो को देखकर युवराज सिंह ने ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'मर गए.'
इसके बाद युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ' मुझे पता था कि मैंने गलत दिग्गज को चुनौती दी थी! इसमें एक सप्ताह का समय लग सकता है.'
बता दें कि इससे पहले युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बल्ले के एज से गेंद को नॉक करते दिखाई दे रहे थे. युवी ने सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को ये चैलेंज दिया था.
इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपनी क्लास दिखाते हुए युवराज सिंह को हैरान कर दिया. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट रुका हुआ है और दुनिया भर के दिग्गज घर पर ही अपना समय बिता रहे हैं.