Advertisement

खेल

शोएब अख्तर की बॉलिंग को कैफ के बेटे ने बताया मामूली, मिला ये जवाब

तरुण वर्मा
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/8

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बिजली सी तेज रफ्तार और आग उगलती गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित होते थे.

  • 2/8

शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को एक बड़ा चैलेंज दिया है. दरअसल, मोहम्मद कैफ ने 2003 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का एक वीडियो शेयर किया था.

  • 3/8

इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'स्टार स्पोर्ट्स इंडिया का शुक्रिया, आखिरकार कबीर (कैफ के बेटे) को ऐतिहासिक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिला. लेकिन जूनियर, पापा से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहा. उसका मानना है कि शोएब अख्तर की गेंदें काफी तेज हैं और उन्हें शॉट मारना आसान होता होगा. आजकल के बच्चे भी.'

 

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर करियर की बेस्ट फॉर्म में थे. भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए 2003 वर्ल्ड कप मैच में रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर का सामना मोहम्मद कैफ ने बहुत अच्छे से किया.

  • 5/8

शोएब अख्तर की रफ्तार का सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं थी. कैफ के इस ट्वीट के बाद शोएब अख्तर ने जवाब दिया. अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'तो फिर मोहम्मद कैफ मैच हो जाए कबीर और मिकाइल अली अख्तर का? उसे रफ्तार के बारे में जवाब मिल जाएगा, Hahaha, कबीर को मेरा प्यार देना.' बता दें कि मिकाइल शोएब अख्तर के बेटे हैं, जिसका जन्म साल 2016 में हुआ.

 

  • 6/8

बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 50 ओवर में 274 रनों का टारगेट रखा था. पाकिस्तान के लिए इस मैच में  सईद अनवर ने 101 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement
  • 7/8

मोहम्मद कैफ ने इस मैच में 60 गेंद में 35 रन बनाए थे. कैफ और सचिन के आउट होने के बाद युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ ने 99 रन जोड़कर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.

  • 8/8

मोहम्मद कैफ ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वीरेंद्र सहवाग (21) और सौरव गांगुली (0) के आउट होने के बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सचिन तेंडुलकर के साथ 102 रन जोड़े थे. भारत ने 45.4 ओवर में चार विकेट पर 276 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

Advertisement
Advertisement