पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि तीन बाउंसर के बाद चौथी गेंद पर वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट कर सकते हैं.
शोएब अख्तर ने ट्विटर पर कहा, 'आज भी, तीन खतरनाक बाउंसर और उसके बाद चौथी गेंद पर मैं स्टीव स्मिथ को आउट कर सकता हूं.'
गौरतलब है कि ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें पूछा था कि किस पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर के बीच फैन्स बैट और बॉल की जंग देखना चाहेंगे. उसमें एक ऑप्शन स्टीव स्मिथ और शोएब अख्तर के बीच का भी था.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में कहा था कि स्टीव स्मिथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ वह खेले हैं.
बता दें कि शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड है. अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप मैच में 100.23 मील प्रति घंटे (161.3 किमी / घंटा) की गति से गेंदबाजी की, जो अभी भी क्रिकेट इतिहास में दर्ज सबसे तेज गेंद है.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और शॉन टेट अख्तर के रिकॉर्ड के थोड़े करीब जरूर पहुंचे, लेकिन इसे तोड़ने में नाकाम रहे. शोएब के अलावा ब्रेट ली और टेट 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वालों में शामिल हैं.