Advertisement

खेल

टेस्ट में बेस्ट स्टीव स्मिथ, पूरे किए सबसे तेज 7000 रन

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • 1/7

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज के एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने विश्व कीर्तिमान बना डाला.


  • 2/7

30 साल के स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7,000 रन पूरे कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 126 पारियों में यह कारनामा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वॉली हेमंड के नाम था, जिन्होंने 131 पारियों में 7.000 रन पूरे किए थे.

स्मिथ ने अपने 70वें टेस्ट मैच की 126वीं पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद पर एक रन लेकर वॉली हेमंड का 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

  • 3/7

स्मिथ ने शनिवार को एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन 23वां रन बनाते ही अपने 7,000 रन पूरे कर लिये. उनके समकालीन प्रति्द्वंद्वी की बात करें, तो विराट कोहली को अपने 7000 रन पूरे करने के लिए 138 पारियां खेलनी पड़ी थीं.

Advertisement
  • 4/7

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन

- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 126 पारियां

- वॉली हेमंड (इंग्लैंड)- 131 पारियां

- वीरेंद्र सहवाग (भारत)- 134 पारियां

- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 136 पारियां

- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)- 138 पारियां

- कुमार संगकारा (श्रीलंका-) 138 पारियां

- विराट कोहली (भारत)- 138 पारियां

  • 5/7

जानिए 1000 से 10000 टेस्ट रन- कौन सबसे तेज

1000 - हरबर्ट सुटक्लिफ /एवर्टन वीक्स (12 पारियां)

2000 - डॉन ब्रैडमैन (22 पारियां)

3000 - डॉन ब्रैडमैन (33 पारियां)

4000 - डॉन ब्रैडमैन (48 पारियां)

5000 - डॉन ब्रैडमैन (56 पारियां)

6000 - डॉन ब्रैडमैन (68 पारियां)

7000 - स्टीव स्मिथ (126 पारियां)

8000 - कुमार संगकारा (152 पारियां)

9000 - कुमार संगकारा (172 पारियां)

10000 -ब्रायन लारा /सचिन तेंदुलकर/कुमार संगकारा (195 पारियां)

  • 6/7

 दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे मैच में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दूसरे दिन तिहरा शतक जड़ दिया.


Advertisement
  • 7/7

...लेकिन स्मिथ एक बार फिर बड़ी पारी खेल नहीं पाए. वह 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाहीन शाह आफरीदी की गेंद पर मो. रिजवान ने विकेट के पीछे लपका. स्मिथ ने पहले टेस्ट में 4 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement