Advertisement

खेल

चेजडाउन किंग कोहली की जबरदस्त बैटिंग, भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया

aajtak.in
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST
  • 1/15

बड़े मैच के खिलाड़ी विराट कोहली (नाबाद 55) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया.

  • 2/15

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 18 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में पांच विकेट पर 118 रनों पर सीमित किया और फिर 15.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. बारिश के कारण इस मैच को 18-18 ओवरों तक सीमित किया गया था.

  • 3/15

भारत के लिए कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि युवराज सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया.

Advertisement
  • 4/15

रोहित शर्मा के बल्ले से 10 रन निकले, जबकि शिखर धवन महज छह रन ही बना सके. सुरेश रैना ने सिर्फ एक गेंद खेली और बिना खाता खोले वापस लौट गए.

  • 5/15

जल्दी-जल्दी विकेट खोकर भारत बेहद दबाव में था लेकिन मैन ऑफ द मैच चुने गए कोहली ने युवराज के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत की न सिर्फ मैच में वापसी कराई बल्कि उसे जीत तक भी ले गए.

  • 6/15

युवराज का विकेट 84 के कुल योग पर गिरा. युवराज ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद कोहली ने कप्तान धोनी के साथ 35 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी.

Advertisement
  • 7/15

धोनी ने नौ गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया जबकि कोहली ने 37 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया. कोहली ने टी-20 मैचों में 14वां अर्धशतक लगाया. वह अब इस फॉरमेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

  • 8/15

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद समी ने दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को एक-एक विकेट मिला.

  • 9/15

यह आईसीसी वर्ल्ड कप के दोनों प्रारूपों (टी-20 और 50 ओवर) में भारत की पाकिस्तान पर 11वीं जीत है.

Advertisement
  • 10/15

इससे पहले, बारिश के बाद फिरकी ले रही पिच पर भारतीय स्पिनरों ने उम्दा प्रदर्शन किया और टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम को 18 ओवरों तक सीमित पारी में पांच विकेट पर 118 रन ही बनाने दिए.

  • 11/15

पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने सबसे अधिक 26 रन बनाए जबकि अहमद शहजाद ने 25 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा उमर अकमल ने 22 और शरजील खान ने 17 रन जोड़े.

  • 12/15

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी लेकिन धीमी रही. शरजील और शहजाद ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े. हालांकि जबरदस्त तरीके से स्पिन ले रही विकेट पर दोनों ने इतने रन जोड़ने के लिए 46 गेंदें खेलीं. शरजील का विकेट आठवें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. उन्हें सुरेश रैना ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया.

  • 13/15

उनकी जगह लेने आए कप्तान शाहिद अफरीदी (8) खुलकर नहीं खेल सके. और 46 के कुल योग पर पंड्या की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए.

  • 14/15

इस टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की यह पहली हार है. उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था.

  • 15/15

वर्ल्ड टी20 में यह भारत की पहली जीत है. वह अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार गया था. अब भारत को 23 मार्च को बंगलुरु में बांग्लादेश का सामना करना है.

Advertisement
Advertisement