Advertisement

खेल

अफ्रीका के खिलाफ धमाके को तैयार टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर

तरुण वर्मा
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • 1/10

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश झेलने के बाद टीम इंडिया इसकी भरपाई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में करना चाहेगी.

  • 2/10

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. पहला वनडे धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में आयोजित होगा.

  • 3/10

भुवनेश्वर कुमार: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वनडे टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद वापसी की है.

Advertisement
  • 4/10

स्विंग के सुलतान भुवनेश्वर कुमार के वनडे टीम में आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. बुमराह के साथ भुवनेश्वर की जोड़ी और भी घातक हो जाती है.

  • 5/10

शिखर धवन: गब्बर को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 34 साल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई वनडे सीरीज में नजर आए थे.

  • 6/10

धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. अब वह पूरी तरह ठीक होकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जमकर रन बरसाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
  • 7/10

हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या ने भी चोट के बाद वापसी की है. हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था. पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए.

  • 8/10

हार्दिक पंड्या ने अपनी आखिरी सीरीज सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. हाल ही में हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया था.

  • 9/10

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल.

Advertisement
  • 10/10

वनडे सीरीज शेड्यूल

1. पहला वनडे: 12 मार्च- धर्मशाला

2. दूसरा वनडे: 15 मार्च- लखनऊ

3. तीसरा वनडे: 18 मार्च- कोलकाता

सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे

Advertisement
Advertisement