Advertisement

खेल

डिविलियर्स ने चुनी IPL की बेस्ट टीम, इस भारतीय को दी कप्तानी

तरुण वर्मा
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/8

विराट कोहली के साथ IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बताया है कि वह टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में से किसे बेहतरीन कप्तान मानते हैं.

  • 2/8

एबी डिविलियर्स टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उनका मानना है कि विराट कोहली के मुकाबले महेंद्र सिंह धोनी ज्यादा बेहतर कप्तान हैं.

  • 3/8

डिविलियर्स के मुताबिक विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं, लेकिन धोनी बेहतरीन कप्‍तान हैं. इसके अलावा डिविलियर्स ने IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी.

Advertisement
  • 4/8

डिविलियर्स ने IPL की ऑल टाइम बेस्ट टीम में कप्तानी और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी को दी है. डिविलियर्स ने रोहित शर्मा को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. डिविलियर्स ने वीरेंद्र सहवाग को रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में चुना है.

  • 5/8

डिविलियर्स ने विराट कोहली को नंबर तीन और खुद को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. नंबर 5 पर डिविलियर्स ने बेन स्टोक्स को चुना. नंबर 7 पर बल्लेबाजी के साथ कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी को सौंपा है.

  • 6/8

नंबर 7 और ऑलराउंडर की भूमिका के लिए डिविलियर्स ने रवींद्र जडेजा का चयन किया. डिविलियर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है.

Advertisement
  • 7/8

डिविलियर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार, कैगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.

  • 8/8

डिविलियर्स की ऑल टाइम बेस्ट IPL टीम: वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कैगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह.

Advertisement
Advertisement