Advertisement

खेल

अमित मिश्रा बोले- कोहली से बात की थी, पता नहीं क्यों मुझे बाहर किया

तरुण वर्मा
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • 1/6

भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बताया कि पता नहीं कैसे उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. अमित मिश्रा को फरवरी 2017 के बाद से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.

  • 2/6

अमित मिश्रा ने इस पर बताया, 'मैंने कप्तान विराट कोहली से भी इस बारे में बात की थी. विराट कोहली ने कहा था कि वह नेशनल सेलेक्टर्स से इस बारे में बात करेंगे.'

 

  • 3/6

अमित मिश्रा ने बताया कि मैंने भारत के लिए हर मुश्किल हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आजतक नहीं पता चला कि आखिर मैं भारतीय टीम में वापसी क्यों नहीं कर पाया.

Advertisement
  • 4/6

अमित मिश्रा ने कहा, 'साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच में मैं चोटिल हुआ था, जिसके बाद मुझे टीम से बाहर होना पड़ा.'

  • 5/6

अमित मिश्रा ने बताया कि जब मैं चोटिल हुआ तो उस दौरान हमारे कोच अनिल कुंबले थे, उन्होंने मुझे कहा कि तुम खुद को फिट करो और फिर वापस आओ. अमित मिश्रा ने कहा, 'जब मैं फिट हुआ तो सेलेक्टर्स से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.'

  • 6/6

मिश्रा ने कहा, 'टीम में एक नियम था कि अगर कोई चोट की वजह से बाहर होता है तो वह टीम में वापस आएगा. ऋद्धिमान साहा ने चोट के चलते करीब डेढ़ साल तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी की. मुझे नहीं पता कि मेरे साथ ऐसा क्या हुआ.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement