लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. 70 के दशक के बाद पहली बार गलवान घाटी में भारतीय जवानों की शहादत हुई है.
खेल जगत ने वीर सपूतों की शहादत को सलाम किया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सहित कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस खूनी संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी.
विराट कोहली
विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, 'उन जवानों को सलाम और सम्मान, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए गलवान घाटी में अपने प्राणों की आहुति दी. सैनिक से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर कोई नहीं होता है. शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना. आशा है कि वे इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाओं के माध्यम से शांति पाएंगे.'
वीरेंद्र सहवाग
कर्नल संतोष बाबू के प्रति हार्दिक संवेदनाएं, जिन्होंने गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान दिया. ऐसे समय जब दुनिया गंभीर महामारी से निपट रही है... उम्मीद करता हूं सुधर जाएं चीनी.
बजरंग पूनिया -
साइना नेहवाल -
शिखर धवन -