Advertisement

खेल

युवराज ने माना- ये खिलाड़ी तोड़ सकता है मेरे 12 गेंद पर फिफ्टी का रिकॉर्ड

तरुण वर्मा
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/10

टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप (टी-20 और वनडे) जिताने वाले पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में 19 सितंबर 2007 को डरबन में लगाए गए छह गेंद पर छह छक्के आज भी फैंस को याद हैं.

  • 2/10

युवराज सिंह ने तब इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ाते हुए 12 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक दिया था. युवराज अपनी विस्फोटक पारी में 16 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए थे. युवराज ने इस दौरान 3 चौके और 7 छक्के लगाए थे.

  • 3/10

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के बनाए गए 12 गेंद पर अर्धशतक का रिकॉर्ड आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

Advertisement
  • 4/10

अपने रिकॉर्ड को याद करते हुए अब युवराज सिंह ने कहा है कि एक भारतीय बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

  • 5/10

युवराज सिंह के मुताबिक मौजूदा टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या ही वह खिलाड़ी है, जो उनके सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ देगा.

  • 6/10

युवराज ने कहा, 'हार्दिक पंड्या वो शख्स हैं जो मेरे सबसे तेज टी-20 फिफ्टी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. पंड्या के पास वह सब कुछ है जो उन्हें बेहतरीन ऑलराउंडर बनाता है, लेकिन फिर भी आपको टीम में उनका मार्गदर्शन के लिए उनके पास खड़ा होना होगा.'

Advertisement
  • 7/10

इसके अलावा युवराज सिंह ने भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की टी-20 में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर पाने की क्षमता पर सवाल उठाया. राठौड़ को पिछले साल संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बनाया गया है.

  • 8/10

युवराज ने कहा ,‘राठौड़ मेरा दोस्त है. क्या आपको लगता है कि वह टी-20 खिलाड़ियों की मदद कर सकता है. उसने उस स्तर पर क्रिकेट खेली ही नहीं है.’

  • 9/10

युवराज ने कहा कि अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग तरीके से पेश आना पड़ता है. उन्होंने कहा ,‘मैं कोच होता तो जसप्रीत बुमराह को रात नौ बजे गुडनाइट बोल देता और हार्दिक पंड्या को रात दस बजे ड्रिंक्स के लिए बाहर ले जाता. अलग अलग लोगों से अलग अलग तरीके से पेश आना पड़ता है.’

Advertisement
  • 10/10

युवराज ने भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी ओड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों के पास सलाह देने के लिये कोई नहीं है. यह पूछने पर कि क्या यह शास्त्री का काम नहीं है, उन्होंने कहा ,‘पता नहीं रवि यह कर रहा है या नहीं लेकिन शायद उसके पास दूसरे भी काम है.'

Advertisement
Advertisement