Advertisement

खेल

युवराज बोले- बच्चों की तुलना धोनी से मत करो, खुलकर खेलने की आजादी दो

तरुण वर्मा
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • 1/7

भारत की दो-दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की तुलना ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ करना गलत होगा.

  • 2/7

युवराज सिंह ने कहा कि बच्चों (युवा खिलाड़ियों) की तुलना धोनी से मत करो और उन्हें खुलकर खेलने की आजादी दो.

  • 3/7

युवराज ने कहा, 'अगर कोई ये चाहता है कि ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी मैदान जाते ही मारने लगें, तो ऐसा नहीं होता. उन्‍हें उस स्‍तर पर पहुंचने में समय लगेगा.'

Advertisement
  • 4/7

युवराज सिंह ने कहा कि आजकल युवा क्रिकेटरों से बहुत जल्दी उम्मीद की जाने लगती है और इसकी सबसे बड़ी वजह सोशल मीडिया है.

  • 5/7

उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को समझने होगा कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है और वो इससे काफी कुछ सीख सकते हैं.

  • 6/7

युवराज सिंह ने बताया, 'युवा खिलाड़ियों को सिर्फ टी-20 और वनडे क्रिकेट पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आईपीएल बड़ा और शानदार टूर्नामेंट है, लेकिन युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप को नहीं भूलना चाहिए.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा युवराज ने चुटकीले अंदाज में कहा, लॉकडाउन में बालों की बड़ी समस्‍या है, बाल लगातार बढ़ रहे हैं और उन्‍हें काटने भी नहीं आते. युवी ने कहा कि वैसे वो बालों को बढ़ाने की सोच रहे है, ताकि बढ़ती उम्र में उन्‍हें परेशानी न हो.

Advertisement
Advertisement