Advertisement

खेल

धोनी ने बताई थी सच्चाई, WC में क्यों नहीं मिलेगा मौका: युवी

तरुण वर्मा
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप से पहले ही उनके सामने सच रख दिया था कि चयनकर्ता तुम्हारी तरफ नहीं देख रहे हैं. युवराज सिंह को पहले ही पता था कि वह वर्ल्ड कप-2019 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं.

  • 2/7

युवराज ने भारतीय टीम के लिए अंतिम मैच 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उस साल ही युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और 11 वनडे मैचों में 372 रन बनाए थे, जिसमें कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 150 रनों की पारी शामिल थी.

  • 3/7

एक निजी समाचार चैनल ने युवराज के हवाले से कहा, 'मैंने जब वापसी की तो विराट कोहली ने मेरा समर्थन किया. अगर वह मेरा साथ नहीं देते तो मैं वापसी नहीं कर पाता.'

Advertisement
  • 4/7

युवराज सिंह ने कहा, 'लेकिन महेंद्र सिंह धोनी वो शख्स थे, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर मेरे सामने सच रखा और मुझसे कहा कि चयनकर्ता तुम्हारी तरफ नहीं देख रहे हैं.'

  • 5/7

युवराज ने कहा कि धोनी को 2011 वर्ल्ड कप तक उन पर काफी भरोसा था, लेकिन जब वह चोट से लौटे तो चीजें बदल गई. युवराज 2015 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा नहीं थे.

  • 6/7

युवराज ने कहा, '2011 वर्ल्ड कप तक धोनी का मुझ पर काफी भरोसा था और वो मुझसे कहते थे कि तुम मेरे मुख्य खिलाड़ी हो, लेकिन चोट से वापस आने के बाद चीजें बदल गईं और टीम में कई तरह के बदलाव हुए. इसलिए जहां तक 2015 वर्ल्ड कप की बात है तो आप किसी एक चीज को लेकर कुछ नहीं कह सकते. यह काफी व्यक्तिगत फैसला है.'

Advertisement
  • 7/7

युवराज ने कहा, 'मैं समझ गया कि एक कप्तान के तौर पर आप हमेशा हर चीज को सही नहीं ठहरा सकते, क्योंकि अंत में आपको देखना है कि टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है.'

Advertisement
Advertisement