Advertisement

खेल

रोहित की बैटिंग पर बोले युवराज, इस PAK खिलाड़ी की दिलाते हैं याद

तरुण वर्मा
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 1/10

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने उन्हें पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक की याद दिलाई थी.

  • 2/10

वनडे और टी-20 में भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में जून 2007 में डेब्यू किया था जबकि टी-20 क्रिकेट में उन्होंने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर 2007 में अपना पहला मैच खेला था. रोहित को हालांकि इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.

  • 3/10

युवराज से जब रोहित को लेकर फर्स्ट इम्प्रेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ऐसे खेलते थे जैसे उनके पास काफी समय हो. युवराज ने यूट्यूब पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है जब वह भारतीय टीम में आए थे तब वह ऐसी बल्लेबाजी करते थे जैसे उनके पास शॉट लगाने का काफी समय है.’

Advertisement
  • 4/10

युवराज ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने मुझे इंजमाम उल हक की याद दिला दी. जब इंजमाम बल्लेबाजी करते थे तब उनके पास भी शॉट खेलने के लिए काफी समय होता था.’ इंजमाम ने अपने वनडे करियर में 120 टेस्ट और 378 वनडे खेले थे.

  • 5/10

इंजमाम को दवाब की स्थिति का सामना करने के लिए जाना जाता था. इंजमाम ने 2003 से 2007 तक पाकिस्तान की कप्तानी की थी.

  • 6/10

रोहित ने 19 साल पहले 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था. लेकिन उनके बल्ले से पहला रन 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में निकला था, जिसे भारत ने जीता था.

Advertisement
  • 7/10

आपको बता दें कि हाल ही में युवराज सिंह ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के NGO के लिए रूपये दान करने के लिए लोगों से अपील की थी.

  • 8/10

इसके बाद से ही युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने निशाने पर ले लिया. युवराज सिंह इस कदर ट्रोल हो गए कि उन्हें ट्विटर पर अपना एक बयान जारी करके सफाई देनी पड़ी.

  • 9/10

युवराज सिंह ने कहा, 'मै सच में नहीं समझ पा रहा हूं कि कैसे सबसे कमजोर लोगों की मदद करने के लिए एक संदेश को हवा में उड़ा दिया गया. मैंने उस मेसेज से जो कुछ हासिल करने की कोशिश की. वह कोविड-19 से परेशान लोगों की मदद करने के लिए था.'

Advertisement
  • 10/10

युवराज ने कहा, 'मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा भारतीय ही रहूंगा और हमेशा मानवता की भलाई के लिए खड़ा रहूंगा. जय हिंद.'

Advertisement
Advertisement