Advertisement

खेल

अब युवी के निशाने पर आफरीदी, कहा- घटिया बातें बर्दाश्त नहीं

तरुण वर्मा
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने शाहिद आफरीदी के पीएम मोदी पर विवादित बयान के बाद ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हाल ही में पीओके का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला था.

  • 2/6

शाहिद अफरीदी ने कहा था, 'कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है. उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देना होगा.'

  • 3/6

आफरीदी के इस बयान से नाराज होकर युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'आफरीदी के व्यवहार से मैं काफी नाखुश हूं. उन्होंने जो कमेंट पीएम मोदी जी के खिलाफ किए उससे मैं काफी निराश हुआ हूं. एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कभी भी ऐसे शब्द स्वीकार नहीं करुंगा. मैंने मानवता के लिए आपके फाउंडेशन के लिए मदद मांगी थी. अब कभी भी ऐसा नहीं होगा. जय हिन्द.'

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि हाल ही में हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने कोरोना वायरस की लड़ाई के मद्देनजर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन के लिए मदद की अपील की थी, जिसके बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल किया गया था.

  • 5/6

इसके बाद युवराज सिंह ने सफाई देते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'मै सच में नहीं समझ पा रहा हूं कि कैसे सबसे कमजोर लोगों की मदद करने के लिए एक संदेश को हवा में उड़ा दिया गया. मैंने उस मेसेज से जो कुछ हासिल करने की कोशिश की. वह कोविड-19 से परेशान लोगों की मदद करने के लिए था. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा भारतीय ही रहूंगा और हमेशा मानवता की भलाई के लिए खड़ा रहूंगा. जय हिंद.'

  • 6/6

युवराज सिंह से पहले उनके साथ हरभजन सिंह ने भी शाहिद आफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'यह बहुत निराश करने वाली बात है कि शाहिद आफरीदी हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहा है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज या कल, अगर मेरे देश को कहीं भी मेरी जरूरत है, भले ही सीमा पर, मैं अपने देश की खातिर बंदूक उठाने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement