Advertisement

खेल

युजवेंद्र चहल को याद आए धोनी, इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

तरुण वर्मा
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों धोनी के साथ चलते नजर आ रहे हैं.

  • 2/6

बता दें कि धोनी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेले थे. इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं.

  • 3/6

युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक यादगार वॉक.' अपने कैप्शन में चहल ने शेर का इमोजी भी लगाया है. चहल की इस पोस्ट से माना जा रहा है कि ये पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप की तस्वीर है, जो चहल को भावुक कर रही है.

Advertisement
  • 4/6

इससे पहले भी युजवेंद्र चहल कई बार सोशल मीडिया पर धोनी को याद करते हुए इस बात का इजहार करते रहे हैं कि वह माही को कितना मिस करते हैं. एक बार चहल ने टीम बस में धोनी की पीछे वाली सीट की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि आज भी उनकी सीट खाली है.

  • 5/6

बता दें कि एक बार युजवेंद्र चहल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में धोनी भाई आउट होकर वापस लौट रहे थे तो वह पल बहुत ही दुखद था जिसे हम सभी भूलना चाहेंगे. चहल ने बताया कि धोनी के आउट होने के बाद लगा वर्ल्ड कप अब खत्म हो गया है.

  • 6/6

चहल ने कहा था कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जब माही भाई को आउट होकर जाते हुए देखा तो वो काफी दुखद पल था. मेरी आंखों में आंसू थे. जो वर्ल्ड कप में हुआ उसे मैं भूलना चाहूंगा और टी-20 वर्ल्ड कप अगर भारत में आ जाए तो बहुत अच्छा होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement