Advertisement

रियो ओलंपिक में 10 शरणार्थी भी लेंगे हिस्सा

ओलंपिक की पहली शरणार्थी टीम में दक्षिण सुडान, सीरिया, कांगो और इथोपिया के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जो ट्रैक एवं फील्ड, तैराकी और जूडो स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.

रियो ओलंपिक में 10 शरणार्थी भी लेंगे हिस्सा रियो ओलंपिक में 10 शरणार्थी भी लेंगे हिस्सा
सना जैदी
  • स्विट्जरलैंड,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:57 AM IST

अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के 10 शरणार्थी खिलाड़ियों को रियो डि जनेरियो में ओलंपिक खेलों में ओलंपिक ध्वज में हिस्सा लेने के लिए चुना गया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि यह दुनियाभर में शरणार्थियों और प्रवासियों के लिए 'आशा की किरण' है.

शरणार्थी टीम में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल
ओलंपिक की पहली शरणार्थी टीम में दक्षिण सुडान, सीरिया, कांगो और इथोपिया के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जो ट्रैक एवं फील्ड, तैराकी और जूडो स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. टीम में छह पुरुष और चार महिला खिलाड़ियों को जगह मिली है. ये पांच अगस्त को रियो के माराकाना स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान ओलंपिक ध्वज के पीछे चलेंगे.

Advertisement

इस टीम को शुरुआत में 43 दावेदारों के बीच से चुना गया है. महिला मैराथन की पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक कीनिया की तेग्ला लोरोप इस टीम को संभालेंगी. आईओसी ने इसके अलावा पांच कोचों और पांच अन्य टीम अधिकारियों को भी चुना है.

टीम का नाम रिफ्यूजी ओलंपिक टीम
इस टीम को आधिकारिक रूप से रिफ्यूजी ओलंपिक टीम (आरओटी) कहा जाएगा. टीम के खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों की परेड में अंतिम स्थान पर आने वाले मेजबान ब्राजील के खिलाड़ियों से पहले आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement