Advertisement

बॉक्सर विकास कृष्ण क्वार्टर फाइनल में, रियो ओलंपिक में जगह बनाने के करीब

एशियाई खेलों के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट विकास कृष्ण (75 किलो वर्ग) वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बने और अगस्त में होने वाले रियो खेलों में जगह बनाने से वह सिर्फ एक जीत दूर हैं.

विकास कृष्ण विकास कृष्ण
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

एशियाई खेलों के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट विकास कृष्ण (75 किलो वर्ग) वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बने और अगस्त में होने वाले रियो खेलों में जगह बनाने से वह सिर्फ एक जीत दूर हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त विकास ने जार्जिया के क्वाचात्दजे जाल को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में यह भारतीय मुक्केबाज कोरिया के ली डोंगयुन से भिड़ेगा.

Advertisement

राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने बताया, ‘विकास ने सभी तीन राउंड में दबदबा बनाए रखा और इस जीत के लिए उसे काफी पसीना नहीं बहाना पड़ा. जॉर्जिया के खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन विकास ने धैर्य बरकरार रखा और अंत में उसकी राह आसान रही.’ वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पूर्व ब्रॉन्ज मेडल विजेता विकास से पूर्व मनोज कुमार (64 किलो वर्ग) और सुमित सांगवान (81) भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं. ओलंपिक में जगह बनाने और पदक सुनिश्चित करने के लिए इन तीनों को अब सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी.

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता चौथे वरीय एल देवेंद्रो सिंह (49 किलो वर्ग) सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन रियो में क्वालीफाई करके लिए उन्हें खिताबी मुकाबले में जगह बनानी होगी क्योंकि उनके वजन वर्ग में ओलंपिक के लिए दो ही कोटा हैं. अब विकास, मनोज और सुमित क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खेलेंगे. देवेंद्रो शुक्रवार को अंतिम चार के मुकाबले के लिए उतरेंगे.

Advertisement

देवेंद्रो को स्पेन के सैमुअल हेरेदिया का सामना करना है जिन्होंने शीर्ष वरीय उक्रेन के दमित्रो जामोतेईव को हराकर उलटफेर किया. जामोतेईव वर्ल्ड चैम्पियनशिप और यूरोपीय चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज पदक विजेता हैं. मनोज का सामना क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के रखिमोव शावकतजोन से होगा जबकि सुमित को रूस के पेत्र खामुकोव से भिड़ना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement