Advertisement

ब्राजील के रक्षा मंत्री ने कहा- मीडिया सेंटर में लगी गोली एक छिटपुट मामला

ब्राजील के रक्षा मंत्री ने कहा कि रियो ओलंपिक की घुड़सवारी आयोजन स्थल में मीडिया सेंटर की छत से अंदर घुसने वाली गोली शायद एक बंदूकाधारी ने पुलिस विमान को निशाना बनाकर चलाई गई थी.

ब्राजील के रक्षा मंत्री रॉल जंगमैन ब्राजील के रक्षा मंत्री रॉल जंगमैन
अमित रायकवार/BHASHA
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST

ब्राजील के रक्षा मंत्री ने कहा कि रियो ओलंपिक की घुड़सवारी आयोजन स्थल में मीडिया सेंटर की छत से अंदर घुसने वाली गोली शायद एक बंदूकधारी ने पुलिस विमान को निशाना बनाकर चलाई गई थी.

रक्षा मंत्री रॉल जंगमैन ने कहा, 'उस समय फावेला के ऊपर ड्रोन उड़ रहे थे और आसमान में एक बैलून भी था.' उन्होंने कहा, ‘ऐसा हो सकता है कि किसी को लगा हो कि उसका पीछा किया जा रहा है, वीडियो बनाया जा रहा है, निरीक्षण किया जा रहा है, हालांकि अब तक कुछ निश्चित नहीं है. यह संभव है कि गोली वहां से चलायी गयी हो.'

Advertisement

मीडिया टेंट में गोली लगने से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ब्राजील के अधिकारियों के लिए शर्मिंदगी का विषय बन गई है. जिन्होंने ओलंपिक खेलों की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व रूप से 85,000 सैनिकों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement