Advertisement

नंबर वन पैराएथलीट सुंदर गुर्जर को डोपिंग में फंसाने की कोशिश, जूस वाले ने बचाया

जांच अधिकारी रघुवीर सिंह भाटी का कहना है कि कि मामला डोपिंग से जुड़ा हो सकता है और जांच में आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

पैराएथलीट सुंदर गुर्जर पैराएथलीट सुंदर गुर्जर
लव रघुवंशी/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

रियो ओलंपिक से पहले देश के दो खिलाड़ियों के डोपिंग में फंसने के बाद अब जयपुर में भी रियो जाने से पहले दुनिया के नंबर वन पैराएथलीट सुंदर गुर्जर को डोपिंग में फंसाने की कोशिश हुई है. विधानसभा के बाहर जिस दुकान पर सुंदर जूस पीता है, उसके मालिक को सुंदर के जूस में गोली मिलाने के लिए एक लाख रुपये तक देने की कोशिश की गई है. जूस बेचने वाले सुखवीर ने पुलिस में इसका मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

नेशनल चैंपियन है सुंदर गुर्जर
जांच अधिकारी रघुवीर सिंह भाटी का कहना है कि कि मामला डोपिंग से जुड़ा हो सकता है और जांच में आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. सुंदर फिलहाल जैवलीन थ्रो में नंबर वन खिलाड़ी है, और 20 से 25 अगस्त तक रियो पैरा ओलंपिक में भाग लेने जा रहा है. सुंदर कई बार नेशनल चैंपियन रहा है और फिलहाल 70 मीटर तक जैवलीन फेंकता है, जबकि वर्ल्ड रिकॉर्ड 62 मीटर का ही है.

दुकानदार ने नहीं मानी बात
सुंदर जयपुर के सबसे बड़े सवाई मान सिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस के बाद जूस पीने जाता है. जूस बेचने वाले सुखवीर के अनुसार उसके पास लंबे कद का एक आदमी आया और बगल में बैठ गया. फिर बगल में ले जाकर उसे कहा कि ये गोली सुंदर के जूस में मिला दो, तुम किसी को बताना मत तुम्हें एक लाख रुपये दूंगा. लेकिन जूस वाले ने मना कर दिया तो उसने उसके सामने जूस में गोली मिलाकर खुद पीकर दिखाया और कहा कि देखो इसे पीने से कुछ नही होता है. सुखवीर के मना करने के बाद वो अगले दिन भी आया, लेकिन जब जूस दुकानदार नहीं माना तो उसे धमकी दी अगर ये बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा.

Advertisement

किसी भी प्रकार की गोली लेने से डरा सुंदर
करौली का रहनेवाला सुंदर इसी पैराओलंपिक की तैयारी के लिए अपने भाई के साथ जयपुर में रहता है. उसका कहना है कि जब से जूस वाले ने ये बात बताई है वह प्रैक्टिस करने भी नहीं जा रहा है. उसने कहा कि मैं पहली बार पैरा ओलंपिक में खेलने जा रहा हूं और इसी वजह से कभी बुखार की भी गोली नहीं ली.

जूस वाले ने बताई पूरी घटना
अगले दिन जब सुंदर दूस की दुकान पर गया तो जूस बेचने वाला रोने लगा और कहा कि आप किसी की दुकान से कुछ भी मत लेना. पूरी घटना बताते हुए उसने उसे सावधान किया. फिर जाकर ज्योतिनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पैरा ओलंपिक के जैवलीन थ्रो में सुंदर के प्रतिद्वंदी राजस्थान के हीं देवेंद्र झाझाड़िया हैं, जिनका ओलंपिक में वर्ल्ड रिकार्ड 62.15 मीटर है और ये दोनों ही साथ में जा रहे हैं. ऐसे में साजिश की बात कही जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement