Advertisement

वापस इथोपिया नहीं लौटा ओलंपिक में विरोध करने वाला धावक

इथोपिया के ओलंपिक मैराथन और रियो में इस मुकाबले का सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट फेयिसा लिलेसा अपने देश इथोपिया नहीं लौटे. उन्होंने अपने देश में राजनीतिक दमन के खिलाफ रियो में अपना विरोध प्रकट किया था. उनके देश से उन्हें सजा नहीं मिलने का आश्वासन भी मिला लेकिन वो इथोपिया लौट रही ओलंपिक टीम के साथ हवाई जहाज में सवार नहीं हुए.

इथोपियाई ओलंपिक मैराथन धावक फेयिसा लिलेसा इथोपियाई ओलंपिक मैराथन धावक फेयिसा लिलेसा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

इथोपिया के ओलंपिक मैराथन और रियो में इस मुकाबले का सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट फेयिसा लिलेसा अपने देश इथोपिया नहीं लौटे. उन्होंने अपने देश में राजनीतिक दमन के खिलाफ रियो में अपना विरोध प्रकट किया था.

लिलेसा को उनके देश से उन्हें सजा नहीं मिलने का आश्वासन भी मिला लेकिन वो इथोपिया लौट रही ओलंपिक टीम के साथ हवाई जहाज में सवार नहीं हुए.

Advertisement

आदिस अबाबा में हवाई अड्डे पर मौजूद पत्रकारों ने इसकी पुष्टि की कि जो विमान इथोपियाई खिलाड़ियों को लेकर लौटा उसमें लिलेसा मौजूद नहीं थे.

इथोपिया के खेल अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बधाई दी लेकिन लिलेसा की सिल्वर मेडल जीतने की उपलब्धि का कोई जिक्र नहीं किया गया. साथ ही लिलेसा के विषय पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement