Advertisement

रियो: बस में बैठने को लेकर जब भिड़ी ये दो टीमें

लेबनान टीम से भरी एक बस में इजरायल के खिलाड़ियों को प्रवेश करने से रोका गया. लेबनानी दल के प्रमुख की काम करने के तरीके से इजरायली दल के लोगों में काफी नाराजगी देखी गई.

लेबनान और इजरायल की टीमें लेबनान और इजरायल की टीमें
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • रियो डि‍ जेनेरियो,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एक बस में बैठने को लेकर इजरायल और लेबनान की ओलंपिक टीमों के बीच गर्मागरम बहस देखने को मिली.

दोनों पक्षों ने स्वीकार किया कि शनिवार को लेबनान टीम से भरी एक बस में इजरायल के खिलाड़ियों को प्रवेश करने से रोका गया. लेबनानी दल के प्रमुख की काम करने के तरीके से इजरायली दल के लोगों में काफी नाराजगी देखी गई.

Advertisement

इजरायली ने इसे द्वेषपूर्ण कृत्य बताया. टीम ने साथ ही कहा कि आयोजकों ने उनसे मरकाना स्टेडियम पहुंचने के लिए बस का उपयोग करने को कहा था. इजरायली दल के प्रमुख गिली लस्टिंग ने कहा, ‘आयोजन समिति ने लेबनानी दल के प्रमुख का बुरा व्यवहार देखा और हम लोगों के लिए तुरंत एक दूसरे बस की व्यवस्था की.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement