Advertisement

ओलंपिक में इंडिया की हो गई चांदी, रियो में हारकर भी भारत की बेटी पीवी सिंधू ने रच दिया इतिहास

गोल्ड मेडल मैच के रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सिंधू ने जबरदस्त खेल दिखाया. ये मुकाबला तीन गेमों तक चला. पहला गेम सिंधू ने 21-19 से जीता, दूसरे गेम में कैरोलीना ने 21-12 से बाजी मारी.

कड़े मुकाबले में हारीं सिंधू कड़े मुकाबले में हारीं सिंधू
पंकज श्रीवास्तव/aajtak.in
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

गोल्ड मेडल मैच के रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सिंधू ने जबरदस्त खेल दिखाया. ये मुकाबला तीन गेमों तक चला. पहला गेम सिंधू ने 21-19 से जीता, दूसरे गेम में कैरोलीना ने 21-12 से बाजी मारी. लेकिन तीसरे और आखिरी गेम में सिंधू को एक कड़े और रोमांचित मुकाबले में 21-15 से शिकस्त झेलनी पड़ी. 

Advertisement

सिंधू ने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिलवर मेडल जीतकर इतिहास जरूर रच दिया. वो ये कारमाना करने वाली पहली भारतीय मिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी. इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में सायना नेहवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही सिंधू ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पांचवी महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. 

दूसरा गेम
- दूसरे गेम में कैरोलीना ने लीड बनाई
- दूसरे में कैरोलीना के पास 10-0 की बढ़त
-  कैरोलीना को 14-7 की बढ़त
- दूसरा गेम कैरोलीना के नाम 21-12

तीसरा गेम
- सिंधू 1-5 से पीछे
-  स्कोर 10-9 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement