Advertisement

रियो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के लिए आठ कोच देने की मांग

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने भारतीय ओलंपिक संघ के शीर्ष अधिकारियों से महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के लिए आठ आठ कोचिंग और सहयोगी स्टाफ देने की लिखित मांग की है.

चैंपियन्स ट्रॉफी में पहली बार सिल्वर जीतने के बाद टीम इंडिया से ओलंपिक में उम्मीदे बढ़ गई हैं चैंपियन्स ट्रॉफी में पहली बार सिल्वर जीतने के बाद टीम इंडिया से ओलंपिक में उम्मीदे बढ़ गई हैं
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने भारतीय ओलंपिक संघ के शीर्ष अधिकारियों से महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के लिए आठ आठ कोचिंग और सहयोगी स्टाफ देने की लिखित मांग की है.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने लिखा, ‘हॉकी इंडिया का मानना है कि पुरुष और महिला हॉकी टीमों में से प्रत्येक को आठ कोचिंग और सहयोगी स्टाफ (कुल 16 कोचिंग और सहयोगी स्टाफ) की जरूरत है.’

Advertisement

यह चिट्ठी आईओए के अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता को भेजा गया है. साथ ही बत्रा ने यह भी आगाह किया कि यदि आईओए इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है तो रियो ओलंपिक में टीम के प्रदर्शन के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘यदि आईओए स्थिति से समझौता करने की नीति अपनाता है तो हॉकी इंडिया मानेगा कि आईओए ने टीमों के ओलंपिक खेलों के लिए रवाना होने से पहले उन्हें हतोत्साहित करने का फैसला किया है और यदि टीमें अपना बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं दिखाती हैं तो फिर आईओए को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहना चाहिए.

इसके जवाब में मेहता ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्यों की संख्या क्वालीफाई करने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या का 40 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता है. उन्होंने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से 24 जून तक टीमों के साथ जाने वाले अधिकारियों की सूची भेजने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement