Advertisement

Rio Olympic: उसेन बोल्ट ने जीता 100m का गोल्ड, 9.81 सेकंड में पूरी की रेस

अब से कुछ ही देर में जमैका के उसेन बोल्ट सेमीफाइनल हीट के लिए ट्रैक पर उतरेंगे. तीन हीट रेस में से टॉप दो रनर को फाइनल में जगह दी जाएगी. इसके अलावा दो तीसरे नंबर पर आए बेस्ट एथलीट को शामिल किया जाएगा, जिनकी टाइमिंग बेस्ट होगी. हर किसी की निगाहें बोल्ट पर होंगी कि वो बीजिंग और लंदन ओलंपिक का प्रदर्शन दोहरा पाते हैं या नहीं.

उसेन बोल्ट उसेन बोल्ट
अमित रायकवार
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

अब से कुछ ही देर में जमैका के उसेन बोल्ट सेमीफाइनल हीट के लिए ट्रैक पर उतरेंगे. तीन हीट रेस में से टॉप दो रनर को फाइनल में जगह दी जाएगी. इसके अलावा दो तीसरे नंबर पर आए बेस्ट एथलीट को शामिल किया जाएगा, जिनकी टाइमिंग बेस्ट होगी. हर किसी की निगाहें बोल्ट पर होंगी कि वो बीजिंग और लंदन ओलंपिक का प्रदर्शन दोहरा पाते हैं या नहीं.

Advertisement

दुनिया का सबसे तेज धावक
कुछ ही देर में दुनिया के सबसे तेज रनर उसेन बोल्ट का जलवा पूरी दुनिया देखेगी. बोल्ट ने कहा 'जब उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. तब ही वो जानते थे कि एथलेटिक्स उन्हें जीतते हुए देखना चाहता है, और महान धावकों में बने रहना उनकी इच्छा है'

बोल्ट पर रहेगी नजर
जमैका के इस धावक ने कहा कि जब भी ओलंपिक खेल होते हैं, तो उन्हें एहसास होता कि यह उनके लिए निर्णायक पल है और इसी तरह उन्हें रियो ओलंपिक के दौरान लग रहा है. 29 साल के बोल्ट इस समय अपने तीसरे ओलंपिक गोल्ड मेडल पदक की दौड़ में हैं. उन्होंने बीजिंग 2008 बीजिंग ओलंपिक और लंदन 2012 लंदन ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर रेस के साथ-साथ 4 गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा में सोने का तमगा जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement