Advertisement

Rio Olympic: उसेन बोल्ट ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में बनाई जगह

रियो ओलंपिक के रेसिंग ट्रैक पर उसेन बोल्ट का जलवा जारी है. 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बोल्ट ने आसनी से 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बनाई. बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में तीन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने की अनोखी हैट्रिक पूरी करने के करीब पहुंच गए हैं.

उसेन बोल्ट उसेन बोल्ट
अमित रायकवार/IANS
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:59 AM IST

रियो ओलंपिक के रेसिंग ट्रैक पर उसेन बोल्ट का जलवा जारी है. 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बोल्ट ने आसनी से 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बनाई. बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में तीन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने की अनोखी हैट्रिक पूरी करने के करीब पहुंच गए हैं.

हैट्रिक लगाएंगे बोल्ट ?
उसेन बोल्ट ने आसानी से 200 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लगातार तीन ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने की अनोखी हैट्रिक पूरी करने के अपने अभूतपूर्व अभियान की तरफ मजबूत कदम बढ़ाया है. बोल्ट ने रविवार को 100 मीटर फाइनल में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता था और अब उन्होंने बीजिंग 2008 और लंदन 2012 ओलंपिक की तरह 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले में गोल्ड जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.

Advertisement

नहीं कर सके रिकॉर्ड में सुधार
बोल्ट 2009 के अपने वर्ल्ड रिकार्ड 19.19 सेकेंड में सुधार करना चाहते हैं लेकिन आज उन्होंने पहले दौर की हीट में 20.28 सेकेंड का समय निकाला. वह आखिरी 50 मीटर में सबसे आगे रहे. उन्होंने बाद में कहा, ‘मुझे सुबह की हीट पसंद नहीं हैं और इसलिए मैं इस तरह के प्रदर्शन से खुश हूं. मैं नर्वस था क्योंकि 200 मीटर मेरी पसंदीदा स्पर्धा है. मैंने अच्छी शुरुआत की और मैं खुश हूं.’बोल्ट ने कहा, ‘मैं 100 मीटर की थकान से उबर गया हूं और अभी थकान महसूस कर रहा हूं लेकिन आगे बढ़ने से खुश हूं. मेरी निगाहें अब कल होने वाले सेमीफाइनल पर हैं.'

बोल्ट के लिए नहीं हुई हुटिंग
अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने भी अपनी हीट में 20.42 सेकेंड का समय निकालकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 100 मीटर में बोल्ट के बाद दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता था. 100 मीटर की तरह हालांकि यहां उनकी हूटिंग नहीं हुई और दर्शकों ने उनके लिए तालियां बजाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement