Advertisement

बैडमिंटन महिला सिंगल्स मुकाबले के गोल्ड मेडल मैच में सिंधू और कैरोलीना होंगी आमने-सामने

पीली पोशाक पहने पीवी सिंधू बैडमिंटन कोर्ट पर धमाल मचा रही हैं. अब उन्हें पीले सोने के तमगे के लिए, दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी स्पेन की कैरोलीन मारिन से भिड़ना है.

पी.वी सिंधू बनाम कैरोलीना मारिन पी.वी सिंधू बनाम कैरोलीना मारिन
अमित रायकवार
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

पीली पोशाक पहने पीवी सिंधू बैडमिंटन कोर्ट पर धमाल मचा रही हैं. अब उन्हें पीले सोने के तमगे के लिए, दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी स्पेन की कैरोलीन मारिन से भिड़ना है. पीला रंग उनके लिए कितना लकी साबित हो रहा है इसका पता पूरी दुनिया को लग चुका है. अपने पहले ओलंपिक में ही दुनिया की बड़ी-बड़ी खिलाड़ियों को धूल चटा चुकी सिंधू, तैयार है रियो ओलंपिक को यादगार बनाने के लिए.

Advertisement

सिंधू खेलेंगी गोल्ड मेडल मैच
सिंधू के हुनर पर कभी किसी को शक नहीं रहा, उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट में देश का नाम रोशन किया है. लेकिन अब बारी रियो में शुभ पीले रंग में रंग जाने की है. दुनिया की 10वीं रैंकिग की खिलाड़ी सिंधू ने जब रियो डी जेनेरियो में कदम रखा, तो शायद ही किसी अहसास होगा कि वो फाइनल तक पहुंचेंगी. उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अपनी से ऊंची रैंकिंग वाली खिलाड़ियों की शिकस्त दी और दुनिया को अपने होने का अहसास कराया, लेकिन गोल्ड मेडल मैच में उन्हें फिर से दमदार खेल दिखाना होगा. तभी हाथों में पीला तमगा आएगा.

बराबरी की होगी टक्कर
इस मुकाबलें दुनिया की नंबर एक और ओलंपिक में पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कैरोलीना का पलड़ा भारी माना जा रहा है. दोनों के बीच में अबतक साल 2010 से 2015 तक सात मुकाबले हुए हैं. जिसमें कैरोलीना ने चार और सिंधू ने तीन में ही जीत दर्ज की है. इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ये आंकड़े ज्यादा मायने तो नहीं होंगे. लेकिन सिंधू को अपने खेल के स्तर और भी ऊचा उठाना होगा. क्योंकि सिंधू देश मांगे गोल्ड.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement