Advertisement

शरत कमल के नेतृत्व में ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए रवाना हुए टीटी खिलाड़ी

अनुभवी अचंता शरत कमल सहित भारत की आठ सदस्यीय टेबल टेनिस टीम 13 से 17 अप्रैल के बीच होने वाली एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए हांगकांग रवाना हो गई है. टीम की अगुवाई शरत कमल करेंगे जो अभी वर्ल्ड रैंकिंग में 61वें स्थान पर हैं.

रियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा रियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

अनुभवी अचंता शरत कमल सहित भारत की आठ सदस्यीय टेबल टेनिस टीम 13 से 17 अप्रैल के बीच होने वाली एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए हांगकांग रवाना हो गई है. टीम की अगुवाई शरत कमल करेंगे जो अभी वर्ल्ड रैंकिंग में 61वें स्थान पर हैं.

उनके अलावा पुरुष टीम में सौम्यजीत घोष, एंथनी अमलराज और हरमीत देसाई शामिल हैं. महिला टीम में मणिका बत्रा, मौमा दास, के शामिनी और पूजा सहस्त्रबुद्धे शामिल हैं. भवानी मुखर्जी और अरुप बसाक इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के लिए टीम के साथ कोच के रूप में गए हैं.

Advertisement

ओलंपिक क्वालीफिकेशन की शर्तों के अनुसार प्रत्येक देश से केवल दो पुरुष और दो महिलाएं ही क्वालीफाई कर सकती है. सभी आठ खिलाड़ी पहले दक्षिण एशिया क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे जो प्रतियोगिता का पहला राउंड है.

मुखर्जी ने कहा, ‘दक्षिण एशियाई क्षेत्र से श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और भारत शामिल हैं. इस क्षेत्र में हमारा दबदबा है और इसलिए भारत को दो ओलंपिक सीट (एक पुरुष और एक महिला) मिलना पक्का है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement