Advertisement

‘वैसे मैं बहुत शाई नेचर हूं लेकिन टीटी में शाईनेस नहीं दिखाती हूं’

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर न केवल लिएंडर पेस को बधाई दी बल्कि उन्होंने एक महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का वीडियो के जरिए परिचय भी कराया.

मनिका बत्रा मनिका बत्रा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर न केवल लिएंडर पेस को बधाई दी बल्कि उन्होंने एक महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का वीडियो के जरिए परिचय भी कराया. सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो में कहा, ‘मुझे स्पोर्ट्स ने बहुत कुछ सिखाया है. जीवन में अनुशासन, फिटनेस, योजना बनाना और इसकी तामील करना. मैं जितनी बार मैदान में गया हमेशा जीता नहीं. हारा भी. लेकिन स्पोर्ट्स ने मुझे सिखाया कि कैसे हारने के बाद उठना चाहिए और वापस अपने पैर पर खड़ा होना चाहिए.’

Advertisement

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने एक एथलीट मनिका बत्रा का परिचय कराते हुए कहा, ‘इनकी स्टोरी सुनोगे तो लाइफ में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.’

वीडियो में टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अपने विषय में बता रही हैं. मनिका अपना परिचय देते हुए कहती हैं, ‘मैं मनिका बत्रा हूं. रियो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं, टेबल टेनिस में. मैं जब चार साल की थी तब से टेबल टेनिस खेलना शुरू किया. मेरी बहन भी राष्ट्रीय खिलाड़ी रही हैं जिन्हें देख कर मैंने टेबल टेनिस खेलना शुरू किया. वैसे में बहुत शर्मीले स्वभाव की हूं लेकिन टेबल टेनिस में अपने इस स्वभाव को नहीं दिखाती. 2012 में मैंने वर्ल्ड नंबर 6 को हराया तो मुझे बहुत अच्छा लगा.’

मनिका बत्रा ने कहा, ‘अब मैं रियो में खेलने जा रही हूं और चाहूंगी कि वहां कुछ ऐसा करूं जिससे लीजेंड बन जाऊं, सचिन तेंदुलकर की तरह.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement