Advertisement

VIDEO: 101 साल की मन कौर ने फर्राटा दौड़ में भारत को दिलाया गोल्ड

मन कौर ने एक मिनट 14 सेकंड में दौड़ पूरी की. यह उनके करियर का कुल 17वां स्वर्ण पदक है.

मन कौर मन कौर
विश्व मोहन मिश्र
  • ऑकलैंड,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

भारत की 101 साल की धाविका मन कौर ने विश्व मास्टर्स खेलों में 100 मीटर की फर्राटा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. यह उनके करियर का कुल 17वां स्वर्ण पदक है. मन कौर ने एक मिनट 14 सेकंड में दौड़ पूरी की. इस तरह से उन्होंने उसैन बोल्ट के 2009 में बनाए गए 100 मीटर के विश्व रिकॉर्ड से 64.42 सेकंड का अधिक समय लिया, लेकिन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कौर का भरपूर समर्थन किया

Advertisement

कौर की जीत हालांकि पक्की थी, क्योंकि 100 वर्ष से अधिक उम्र के वर्ग में वह अकेली भागीदार थी. न्यूजीलैंड में हुई इस प्रतियोगिता में हालांकि कुल 25 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. न्यूजीलैंड की मीडिया ने कौर को ‘चंडीगढ़ का चमत्कार’ बताया.

उनके लिए दौड़ का समय नहीं, बल्कि उसमें भाग लेना महत्वपूर्ण था. उन्होंने पंजाबी दुभाषिए के जरिए पत्रकारों से कहा, ‘मैंने इसका लुत्फ उठाया और मैं बहुत खुश हूं. मैं फिर से दौड़ने जा रही हूं. मैं दौड़ना नहीं छोड़ूंगी. मैं आगे भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लूंगी.’

 Amazing 101 year old completing the 100m @WMG2017 #WMG2017 pic.twitter.com/wUEcPHThv0

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement