Advertisement

IPL नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ी तैयार, 18 फरवरी को चेन्नई में लगेगी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिनमें वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई थी.

MI: Rohit Sharma- The only team and the captain to win five IPL titles (@IPL) MI: Rohit Sharma- The only team and the captain to win five IPL titles (@IPL)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • भारत की ओर से खेल चुके 21 क्रिकेटरों सहित कुल 207 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
  • KXIP सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी
  • इस बार IPL का आयोजन भारत में होने की संभावना है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिनमें वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई थी.

इस सूची में भारत की तरफ से खेल चुके 21 क्रिकेटरों सहित कुल 207 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. एसोसिएट देशों के 27 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है. इसके अलावा 863 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. इनमें 743 भारतीय और 68 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 50 है, जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है. इस सूची में दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. 

Advertisement

आईपीएल के शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘अगर प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखती है तो नीलामी में 61 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा (जिनमें से 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं).’ 

नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी. किंग्स इलेवन पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगी. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (35.90 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (34.85 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (22.90 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (15.35 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (12.9 करोड़ रुपये) तथा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (दोनों 10.75 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.

आईपीएल 2020 में यूएई में खेला गया था, लेकिन इस बार इसका आयोजन भारत में होने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी जैसे स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को 20 जनवरी को उनकी टीमों राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था. जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने बाहर किया उनमें क्रिस मॉरिस, हरभजन सिंह और आरोन फिंच शामिल हैं.

Advertisement

कुल 139 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा, जबकि 57 खिलाड़ियों को बाहर किया गया. विदेशों के जिन 283 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है, उनकी देश के अनुसार संख्या इस प्रकार है - अफगानिस्तान (30), ऑस्ट्रेलिया (42), बांग्लादेश (5), इंग्लैंड (21), आयरलैंड (2), नेपाल (8), नीदरलैंड्स (1), न्यूजीलैंड (29), स्कॉटलैंड (7), दक्षिण अफ्रीका (38), श्रीलंका (31), यूएई (9), अमेरिका (2), वेस्टइंडीज (56) तथा जिम्बाब्वे (2).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement