Advertisement

WT20C: मिताली की वेलोसिटी ने पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता

बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी के बाद दक्षिण अफ्रीका की सुने लूस के 21 गेंदों में नाबाद 37 रनों की मदद से वेलोसिटी ने गत चैम्पियन सुपरनोवाज को महिला टी20 क्रिकेट चैलेंज के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया.

Velocity: Sushma Verma (Courtesy- BCCI) Velocity: Sushma Verma (Courtesy- BCCI)
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • शारजाह में महिला टी20 क्रिकेट चैलेंज शुरू
  • पहले मैच में हरमनप्रीत की सुपरनोवाज हारी
  • सुने लूस ने 21 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए

बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी (22 रन देकर 3 विकेट) के बाद दक्षिण अफ्रीका की सुने लूस के 21 गेंदों में नाबाद 37 रनों की मदद से वेलोसिटी ने गत चैम्पियन सुपरनोवाज को महिला टी20 क्रिकेट चैलेंज के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया.

सुपरनोवाज पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 126 रन ही बना सकी. जवाब में वेलोसिटी ने एक गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 129 रन बनाए. लूस ने 21 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की नाबाद पारी खेली और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

इससे पहले वेलोसिटी की शुरुआत खराब रही और उसकी तीन बल्लेबाज 9वें ओवर में 38 रन पर आउट हो गए. शेफाली वर्मा 17 और कप्तान मिताली राज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थीं. इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और सुषमा वर्मा ने पारी को संभाला. वेदा ने 28 गेंदों में 29 और सुषमा ने 34 गेंदों में 33 रन बनाए. वेदा के 13वें ओवर में आउट होने के बाद लूस ने सुषमा के साथ 5वें विकेट के लिए 51 रन जोड़े.

इससे पहले वेलोसिटी के लिए बिष्ट के अलावा न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर ले कास्पेरेक ने 23 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने 27 रन देकर 2-2 विकेट लिये. जहांआरा ने विरोधी कप्तान हरमनप्रीत कौर (31) और चामारा अटापट्टू (44) को आउट किया. श्रीलंका की टी20 कप्तान अटापट्टू और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 47 रनों की साझेदारी की, जिसे जहांआरा ने तोड़ा. उनका कैच लॉन्ग ऑन पर वेदा कृष्णामूर्ति ने लपका. जहांआरा ने हरमनप्रीत को भी आउट किया, जिन्होंने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच थमाया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इसके बाद गत चैम्पियन टीम ने 4 विकेट 15 रन के भीतर गंवा दिए. चामारी ने 39 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे, जबकि हरमनप्रीत ने 2 छक्के और एक चौका जड़ा. इससे पहले वेलोसिटी की स्पिनर ले कास्पेरेक और एकता बिष्ट ने प्रिया पूनिया (11) और जेमिमा रोड्रिग्स (7) को आउट किया. चामारी अपने अर्धशतक से 6 रन पीछे रह गईं. उन्होंने मनाली को कवर में और कास्पेरेक को डीप मिडविकेट में छक्का लगाकर रनगति को आगे बढ़ाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement