Advertisement

IND vs ENG: अब टीम इंडिया के सामने वनडे चैलेंज, वर्ल्ड चैम्पियन का करेगी सूपड़ा साफ?

टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया अब वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड से वनडे में दो-दो हाथ करेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा.

Rohit Sharma abd Virat Kohli (@BCCI) Rohit Sharma abd Virat Kohli (@BCCI)
aajtak.in
  • पुणे ,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • IND vs ENG: वनडे सीरीज का पहला मुकबला आज
  • टेस्ट और टी20 दोनों सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
  • कोविड-19 के मामले बढ़ने से खाली स्टेडियम में मैच

टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया अब वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड से वनडे में दो-दो हाथ करेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. भारत में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के कारण यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

शिखर धवन और रोहित करेंगे पारी का आगाज

शिखर धवन के लिए यह सीरीज काफी अहम है. 35 साल का यह सलामी बल्लेबाज अहमदाबाद में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा था, जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया. कप्तान विराट कोहली मैच से एक दिन पहले कह चुके हैं कि रोहित शर्मा के साथ धवन पारी की शुरुआत करेंगे. रोहित ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपने इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.

इंग्लैंड ने टेस्ट और टी20 में जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इन दोनों प्रारूपों में वह लय बरकरार रखने में नाकाम रहा था. अब इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम अपनी इन कमियों को दूर कर दौरे का सकारात्मक अंत करना चाहेगी. जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वह इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को ही आगे बढ़ाएगी, क्योंकि इस साल 50 ओवरों के प्रारूप में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है.

Advertisement

कप्तान कोहली के बल्ले से शतक की उम्मीद

कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी पारियां खेलीं और वनडे में भी वह बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे, क्योंकि उन्होंने वनडे में अपना आखिरी और 43वां शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था. कोहली शतक का इंतजार यहां समाप्त करना चाहेंगे.

केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की संभावना है. राहुल को हालांकि शीर्ष क्रम में नहीं, बल्कि मध्यक्रम में उतारे जाने की संभावना. वह पिछले साल से मध्यक्रम में ही खेल रहे हैं. पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के साथ हार्दिक पंड्या के साथ निचले मध्यक्रम में अहम भूमिका निभानी होगी.

प्लेइंग XI के लिए अय्यर-सूर्यकुमार में टक्कर

ऐसी स्थिति में अंतिम एकादश में एक जगह के लिए श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच टक्कर है. सूर्यकुमार ने टी20 सीरीज में अपने करारे शॉट से प्रभावित किया था, लेकिन अय्यर पिछले कुछ समय से मध्यक्रम में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं.

टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे. उनके साथ शार्दुल ठाकुर को नई गेंद का जिम्मा दिया जा सकता है. उन्होंने टी20 सीरीज में 8 विकेट निकाले थे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में हैं. कप्तान कोहली पहले ही कृष्णा की प्रशंसा कर चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

पंड्या निभा सकते हैं 5वें गेंदबाज की भूमिका 

स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता मिल सकती है. हार्दिक पंड्या अब फिट हैं और पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे, लेकिन देखना यह होगा कि वह कितने ओवर कर सकते हैं.

इंग्लैंड भी जीत के साथ दौरे का अंत करने के लिए बेताब होगा, क्योंकि उसने अच्छी शुरुआत करने के बावजूद टेस्ट सीरीज 1-3 से और टी20 सीरीज 2-3 से गंवाई थी.

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन, जोस बटलर, जेसन रॉय और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के फॉर्म काफी मायने रखेंगे. उसके इन चारों प्रमुख बल्लेबाजों को निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपनी तेजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था और जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के बाद क्रिस जॉर्डन और युवा सैम करेन के साथ उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है.

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर में से.

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान में से.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement