Advertisement

India vs Australia 2nd Test Day 4 Highlights: मेलबर्न में टीम इंडिया की महाविजय, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद सीरीज में की बराबरी

मेलबर्न ने भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जोरदार वापसी करते हुए कंगारुओं को उनके ही गढ़ में धूल चटा दी. एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था, लेकिन मेलबर्न में जैसे ही रहाणे को कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी मिली, उन्होंने कंगारुओं से हार का बदला ले लिया.

Ajinkya Rahane (Getty) Ajinkya Rahane (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • टीम इंडिया का पलटवार, मेलबर्न में कंगारू हुए पस्त
  • सीरीज में हिसाब बराबर, तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से
  • रहाणे की कप्तानी ने भारत को 1-1 से बराबरी दिलाई

अजिंक्य रहाणे ब्रिगेड ने विराट कोहली की अगुआई में मिली पहले टेस्ट की हार का बदला मेलबर्न में ले लिया. टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 8 विकेट से मात दी. जीत के लिए मिले 70 रन उसने 2 विकेट खोकर (70/2 ) हासिल कर लिये. इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाएगा. 

Advertisement

एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था, लेकिन मेलबर्न में जैसे ही अजिंक्य रहाणे को कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी मिली, उन्होंने कंगारुओं से 10 दिन के अंदर हार का बदला ले लिया. एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों पर ढेर कर 8 विकेट से मैच जीता था. लेकिन मेलबर्न ने भारतीय टीम ने रहाणे की कप्तानी में जोरदार वापसी करते हुए कंगारुओं को उनके ही गढ़ में धूल चटा दी. मेलबर्न की जीत ने एडिलेड की हार का घाव भर दिया.

जीत तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया को लगे 2 झटके

... लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर जीत तक पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 2 विकेट गंवाने पड़े. 16 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (5) को मिशेल स्टार्क ने चलता किया, टिम पेन ने कैच लपका. फॉर्म के लिए जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (3) को 19 के स्कोर पर पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. कैमरन ग्रीन ने कैच पकड़ा. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ( नाबाद 27 रन) और शुभमन गिल ( नाबाद 35 रन) ने कोई और झटका नहीं लगने दिया. हालांकि इस दौरान रहाणे का लॉन्ग ऑन पर कैच छूटा. 

Advertisement

नियमित कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया की जीत पर बेहद खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर रहाणे ब्रिगेड को बधाई दी है. इस बेहतरीन जीत के लिए उन्होंने टीम इंडिया की सराहना की. 

IND vs AUS: 100वां टेस्ट मैच- भारत की यादगार जीत 

भारत और ऑस्ट्रेलिया (1947-2020) के बीच यह 100वां टेस्ट मैच था और भारत ने नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत को यह यादगार जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया पर यह भारत की 29वीं जीत है, हालांकि इससे पहले तक उसे 43 मैचों में हार मिली है. 

दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) अजिंक्य रहाणे को जॉनी मुलाग पदक से सम्मानित किया गया. जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. उनकी अगुआई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 133 रन बनाए थे और वह भारत से केवल दो रन आगे था. चौथे दिन सुबह कंगारू टीम ने अपने पुछल्लों की बदौलत और 67 रन जोड़े. मेजबान टीम लंच के समय 200 रनों पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. 

भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के आकर्षक शतक और रवींद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रनों की बेशकीमती बढ़त हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे.

Advertisement

निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी से जीत का मौका छीना

निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को फिर को परेशान किया, क्योंकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिंस (नाबाद 15) ने तीसरे दिन के बाकी बचे 18 ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरने दिया था. इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 34 रन जोड़े थे. चौथी सुबह इस जोड़ी ने 23 रन और जोड़े. यानी कुल 213 गेंदों में 57 रन जोड़कर भारत की जीत का इंतजार बढ़ाया और ऑस्ट्रेलिया को पारी की हार से बचाया. 
    
चौथी सुबह भारत को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. पैट कमिंस (22) को मयंक अग्रवाल ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट 156 के स्कोर पर गिरा. 177 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 8वां विकेट गंवाया. कैमरन ग्रीन (45) को मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. 185 के स्कोर पर 9वां विकेट गिरा. नाथन लियोन (3) को सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका.  आखिरी झटका अश्विन ने दिया. जोश हेजलवुड (10) बोल्ड हुए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई.  

देखें: आजतक LIVE TV 

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3 (37 रन देकर) विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन ने 2-2 विकेट निकाले. उमेश यादव ने एक विकेट लिया. भारत को इस बीच तेज गेंदबाज उमेश की सेवाएं नहीं मिलीं, जिन्हें अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को मैदान छोड़ना पड़ा था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement