Advertisement

चौथे T20 में इन 5 चीजों पर टीम इंडिया को करना होगा गौर, तभी बच पाएगी सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों का चौथा मुकाबला आज (गुरुवार) खेला जाएगा. 'करो या मरो' के इस मैच में भारत के सामने सीरीज बराबर करने की चुनौती है. टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और उसे दो मैचों में हार मिली है.

Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • मौजूदा T20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है विराट ब्रिगेड
  • सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीतना होगा चौथा मैच
  • मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ करना होगा धमाकेदार प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों का चौथा मुकाबला आज (गुरुवार) खेला जाएगा. 'करो या मरो' के इस मैच में भारत के सामने सीरीज बराबर करने की चुनौती है. टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और उसे दो मैचों में हार मिली है. चौथे मैच में विराट एंड कंपनी को पिछली गलतियों से सबक लेकर खेल के तीनों विभाग में दमदार प्रदर्शन करना होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच शाम 7.00 बजे शुरू होगा.

Advertisement

चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम को इन पांच चीजों का ख्याल रखना होगा- 

1. संतुलित प्लेइंग इलेवन की दरकार - 

चौथे टी20 में जीत के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन बेहद जरूरी है. केएल राहुल पिछले तीन मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. लेकिन कप्तान कोहली साफ कह चुके हैं कि राहल-रोहित को वह ओपनिंग में प्राथमिकता देंगे. पिछले मैच में भारत को छठे गेंदबाज की कमी खल रही थी. भारतीय टीम चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतर रही है. ऐसे में हार्दिक पंड्या पर अतिरिक्त दबाव आ जाता है. राहुल तेवतिया या अक्षर पटेल को मौका देकर गेंदबाजी संतुलन को सही किया जा सकता है. साथ ही कप्तान कोहली को बैटिंग ऑर्डर पर भी पर भी ध्यान देना होगा, जिसमें काफी बदलाव हो रहा है. दूसरे मैच में ईशान किशन ने बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया. ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे आक्रामक बल्लेबाजों का भी सही से इस्तेमाल करना होगा.

Advertisement

2. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर खास जिम्मेदारी 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. दोनों गेंदबाज को अहमदाबाद की विकेट से अतिरिक्त उछाल मिल रहा है. पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाज वुड और आर्चर की तेज और उछाल भरी गेंदों को समझ नहीं सके और सस्ते में एक अपना विकेट गंवाते चले गए. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को इन दोनों से बेहद सावधान रहना होगा.

3. 'पावरप्ले' का फायदा उठाना ही होगा

भारतीय बल्लेबाज पावरप्ले का फायदा उठाने में विफल रहे हैं, जिस कारण टीम के अंतिम स्कोर पर असर पड़ा. पहले मैच में भारत ने शुरुआती 6 ओवरों 22/3 का स्कोर बनाया था, जो भारत का पावरप्ले में दूसरा न्यूनतम स्कोर था. पिछले मैच में भी भारत ने पावरप्ले में 24/3 का स्कोर बनाया था, जो चौथा न्यूनतम स्कोर था. भारतीय ओपनर्स को अच्छी और तेज शुरुआत देनी होगी, ताकि बाद के बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो जाएगा. 

4. गेंदबाजों को अपनी लय पकड़नी होगी 

भारतीय गेंदबाजी यूनिट को चौथे मैच में एक साथ क्लिक करना होगा. वॉशिंगटन सुंदर को छोड़कर बाकी गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं  लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दो मैचों में काफी महंगे रहे हैं. तीसरे टी20 में चहल ने चार ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया था. वहीं, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 3.2 ओवरों में 36 रन लुटा दिए थे. ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या की वापसी प्रभावी रही है, लेकिन वह अब तक कोई विकेट नहीं चटका पाए हैं. चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी की है, लेकिन उनसे पावरप्ले में विकेट की दरकार रहेगी. 

Advertisement

5. चुस्त फील्डिंग से दबाव बनाने की सोचें 

टी20 सीरीज में भारत की फील्डिंग और कैचिंग साधारण रही है. इस डिपार्टमेंट में सुधार करने पर ही भारतीय टीम फायदे में रह सकती है. तीसरे टी20 में भारत ने दो कैच छोड़े और एक रन आउट का मौका भी गंवाया. 15वें ओवर में कप्तान कोहली ने जोस बटलर का कैच ड्रॉप किया था. वहीं, युजवेंद्र चहल ने जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया था. शार्दुल ठाकुर ने भी रन आउट का मौका गंवा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement