ऑस्ट्रेलिया से मुंबई पहुंचे टीम इंडिया के 5 मेंबर 7 दिनों तक रहेंगे क्वारनटीन

ऑस्ट्रेलिया दौरे से गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पांच सदस्यों को अगले सात दिनों तक घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement
Ajinkya Rahane (PTI) Ajinkya Rahane (PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है
  • गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से

ऑस्ट्रेलिया दौरे से गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पांच सदस्यों को अगले सात दिनों तक घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है. भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे, सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मुख्य कोच रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे.

बृहनमुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पीटीआई से कहा, ‘खिलाड़ियों को सात दिनों तक घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है.’

Advertisement

कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती और इस तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी.

देखें: आजतक LIVE TV 

रहाणे, शास्त्री, रोहित, शार्दुल और शॉ का मुंबई पहुंचने पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्वागत किया. रहाणे ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए केक भी काटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement