
देश से जानेमाने पहलवान दारा सिंह का जन्मदिन है. दारा सिंह रंधावा का जन्म 1928 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था. वो बचपन से ही पहलवानी के दीवाने थे. दारा सिंह ने 1947 से अपनी पहलवानी का लोहा मनवाया. उन्होंने सबसे पहले सिंगापुर में मलेशियाई चैंपियन तरलोक सिंह को पछाड़कर अपनी वाह वाही ही लूटी.
भारत के नंबर एक पहलवान बने
दारा सिंह 1954 में भारतीय कुश्ती चैंपियनशिप का खिताब जीता. इसके बाद वो कॉमनवेल्थ चैंपियन बने. उनके आगे दुनिया के बड़े-बड़े पहलवान टिक नहीं सके. दारा सिंह ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में किंग कॉग जैसे पहलवान को धूल चटाई. कनाडा ने चैंपियन जॉर्ज गार्डियंका और न्यूजीलैंड के पहलवान जॉन डिसिल्वा को हराया और दुनिया भर में अपना नाम कमाया.
500 प्रोफेशनल कुश्ती लड़ी
दारा सिंह ने अपने करियर में करीब 500 प्रोफेशनल कुश्तियां लड़ी और सारी जीतीं. 1968 में दारा सिंह ने फ्रीस्टाइल कुश्ती के अमेरिकी चैंपियन लाऊ थेज को हराया और इसके साथ ही वो वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए. 1983 में उन्होंने कुश्ती को अलविदा कहा. इसके अलावा दारा सिंह ने 100 से ज्यादा फिल्मों में भी काम किया.
दारा सिंह को 1954 में रुस्तमे-हिंद खिताब से नवाजा गया
दारा सिंह को 1954 में रुस्तमे-हिंद और 1966 में रुस्तमे-पंजाब के टाइटल से नवाजा गया. 1996 में उनका नाम रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. 2003 से 2009 तक दारा सिंह राज्य सभा के सांसद भी रहे.