Advertisement

जोहोर कप हॉकी: जापान को हराकर भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इससे पहले उसने न्यूजीलैंड को 7-1 से और मलेशिया को 2-1 से मात दी थी.

फोटो- हॉकी इंडिया फोटो- हॉकी इंडिया
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहोर बारू (मलेशिया),
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

कप्तान मंदीप मोर के शानदार गोल के दम पर भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने मंगलवार को सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में जापान को 1-0 से मात दी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है.

पहले दो क्वार्टर में दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ कड़ा संघर्ष करते देखा गया. इस दौरान गोल की कोशिशें नाकाम हुईं. तीसरे क्वार्टर में काफी समय तक संघर्ष के बाद आखिरकार भारतीय टीम गोल का अवसर बनाने में सफल रही.

Advertisement

42वें मिनट में कप्तान मंदीप ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला. डिफेंस को मजबूत रखते हुए भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने जापान को अंत तक गोल का मौका नहीं दिया और 1-0 से इस मैच में जीत हासिल की.

इस जीत में मंदीप के अलावा भारत के लिए गोलकीपर पंकज रजक की भूमिका भी अहम रही. उन्होंने जापान के कई शॉट नाकाम किए. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement