Advertisement

अब्दुल कादिर बोले- अकरम, वकार, इंजमाम फिक्सिंग के मुजरिम, होनी चाहिए थी इन्हें फांसी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर एक बार फिर फिक्सिंग का दाग लगा है. लेकिन इस बार तमाम पूर्व खिलाड़ी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वकालत कर रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट में फिक्सिंग से सनसनी पाकिस्तान क्रिकेट में फिक्सिंग से सनसनी
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर एक बार फिर फिक्सिंग का दाग लगा है. लेकिन इस बार तमाम पूर्व खिलाड़ी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वकालत कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने बयान पर बवाल मच गया है. कादिर ने पाकिस्तान के चार पूर्व खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

अब्दुल कादिर ने एक टीवी चैनल पर दिए अपने बयान में कादिर ने वसीम अकरम, वकार युनिस, इंजमाम उल हक और मुश्ताक अहमद को मैच फिक्सिंग का सबसे बड़ा मुजरिम करार दिया है. कादिर ने कहा, 'इन खिलाड़ियों की वजह से 90 के दशक के अंतिम सालों में पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग ने दस्तक दी थी'. कादिर ने कहा कि अगर उसी समय इन दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया होता, तो मैच फिक्सिंग की जड़ें वहीं खत्म हो जातीं.

Advertisement

पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि मैच फिक्सिंग मामले पर आई जस्टिस मलिक मुहम्मद खय्याम की रिपोर्ट को अब तक लागू क्यों नहीं किया गया? उन्होंने पूछा कि वसीम, वकार, इंजमाम और मुश्ताक समेत पीसीबी से जुड़े इन लोगों ने जस्टिस खय्याम की सिफारिशों को लागू क्यों नहीं करते.

वहीं पाकिस्तान के दो सीनियर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज ने कहा कि जो खिलाड़ी भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाएं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए और कड़ी सजा देकर क्रिकेट से बाहर कर देना चाहिए.

अफरीदी ने कहा, 'समस्या यह है कि ये स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पाकिस्तानी क्रिकेट को नुकसान पहुंचाना जारी रखेंगे क्योंकि हमने उदाहरण पेश नहीं किए और जो खिलाड़ी इसमें लिप्त होकर दोषी पाए गए थे, उन्हें सजा नहीं दी'. उन्होंने कहा, 'मेरा कहना है कि अगर कोई खिलाड़ी फिक्सिंग में दोषी पाया जाता है तो उसे घरेलू क्रिकेट में भी खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. बीते समय में हमने कड़े फैसले नहीं किए. अगर इन खिलाड़ियों को चार या पांच साल की सजा काटने के बाद फिर से खेलने की अनुमति दे दी जाती है तो कोई फायदा नहीं.' जबकि हफीज ने लाहौर में कहा कि क्रिकेट में भ्रष्ट पाए जाने वाले खिलाड़ियों को पूरी सजा दी जानी चाहिए ताकि खिलाड़ी इस तरह की चीज करने से पहले दो बार सोचे.

Advertisement

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह-उल-हक का कहना है कि स्पॉट फिक्सिंग के दोषी खिलाड़ियों पर जीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए. इसके साथ ही मिस्बाह ने कहा कि उनको मैदान पर वापिस जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में हुई पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 5 खिलाड़ियों को दोषी पाया है. जिनके नाम शार्जील खान, मोहम्मद इरफान, खालिद लतिफ, शाहजेब हसन और नासिर जमशेद हैं. तुरंत कार्रवाई करते हुए पीसीबी ने इन पांचों को निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज शाहजेब हसन ने राष्ट्रीय टीम के लिए तीन एकदिवसीय, और 10 टी-20 मैच खेले हैं. पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संस्था पूरी मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement