Advertisement

बिंद्रा की टॉप्स में वापसी, अब अगले ओलिंपिक पर नजर

बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा एक बार फिर खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम यानी टॉप्स में शामिल हो गए हैं.

अभिनव बिंद्रा अभिनव बिंद्रा
विश्व मोहन मिश्र/विक्रांत गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा एक बार फिर खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम यानी टॉप्स में शामिल हो गए हैं. 2015 में बिंद्रा ने इस कमेटी से इस्तीफा दिया था, लेकिन इस बार उनकी वापसी चेयरमैन के पद पर हुई है.

 पीटी उषा, मल्लेश्वरी व प्रकाश पादुकोण भी टॉप्स में

Advertisement

खेल मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को नई कमेटी की घोषणा की. इस बार पीटी उषा, कर्णम मल्लेश्वरी और प्रकाश पादुकोण भी टॉप्स का हिस्सा बनेंगे. ओलिंपिक की तैयारी के लिए 2014 में शुरू की गई इस स्कीम की अध्यक्षता अनुराग ठाकुर और अंजू बॉबी जॉर्ज कर चुके हैं. रियो ओलिंपिक की तैयारी में जुटे बिंद्रा ने समय के अभाव की वजह से इस कमेटी से इस्तीफा दिया था.

कमेटी एक साल के लिए बनाई गई

खेल मंत्रालय के मुताबिक इस बार ये कमेटी एक साल के लिए बनाई गई है. इसका लक्ष्य 2020 और 2024 के ओलिंपिक खेलों के लिए तैयारी कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को मदद करनी होगी.

2017 टॉप्स कमेटी: अभिनव बिंद्रा, प्रकाश पादुकोण, कर्णम मल्लेश्वरी, पीटी उषा, अंजलि भागवत, अनिल खन्ना, मुरलीधर राजा, रेखा यादव, एस  राय, इंद्र धमीजा

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement