Advertisement

IPL स्थगित होने के बाद UAE में कराया जा सकता है T20 वर्ल्ड कप

इस साल भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को लगता है कि कोई भी टीम उस समय यहां आने में सहज महसूस नहीं करेगी.

This year’s T20 World Cup is set to be moved from India to the UAE. This year’s T20 World Cup is set to be moved from India to the UAE.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • इस बारे में अंतिम फैसला एक महीने में कर लिया जाएगा
  • BCCI को लगता है कि कोई भी टीम यहां आने में सहज महसूस नहीं करेगी

इस साल भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को लगता है कि कोई भी टीम उस समय यहां आने में सहज महसूस नहीं करेगी.

इस बारे में अंतिम फैसला एक महीने में कर लिया जाएगा, लेकिन पता चला है कि जैव सुरक्षित वातावरण (बायो-बबल) में कोविड-19 के कुछ मामले पाए जाने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्थगित किए जाने के बाद बीसीसीआई भी अक्टूबर- नवंबर में होने वाले 16 टीमों के टूर्नामेंट को आयोजित करने से कतरा रहा है.

Advertisement

पीटीआई को पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारियों की हाल में केंद्र सरकार के कुछ शीर्ष अधिकारियों से चर्चा हुई तथा टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित करने पर काफी हद तक सहमति बन गई है. यह टूर्नामेंट 9 स्थानों पर खेला जाना है, जिनकी घोषणा अभी नहीं की गई है.

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, ‘आईपीएल का चार सप्ताह के अंदर निलंबन इस बात का संकेत है कि जब देश पिछले 70 वर्षों में अपने सबसे बुरे स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है, तब इस तरह की वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी करना वास्तव में सुरक्षित नहीं होगा.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में नवंबर में (कोविड-19 की) तीसरी लहर आने की संभावना है. इसलिए बीसीसीआई मेजबान रहेगा, लेकिन टूर्नामेंट संभवत: यूएई में आयोजित किया जाएगा.’ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सितंबर में भारत में तीसरी लहर की चेतावनी दी है.

Advertisement

भारत में अभी स्थिति विकट बनी हुई है तथा पिछले कुछ समय से हर दिन तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिससे अधिकतर क्रिकेट बोर्ड चिंतित हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को लेकर जोखिम नहीं उठाएगा.

एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘आप यह तय मान लीजिए कि यदि स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तो अगले छह महीने तक कोई भी देश भारत का दौरा नहीं करना चाहेगा. यदि एक और लहर आती है, तो खिलाड़ी और उनके परिजन बेहद सतर्क रहेंगे. इसलिए उम्मीद है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने पर सहमत हो जाएगा.’

उन्होंने कहा कि आईपीएल के निलंबन के बाद बीसीसीआई के अधिकारी किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. जून में आईसीसी की बैठक होनी है, जिसमें अंतिम फैसला किया जाएगा. लेकिन आईपीएल को स्थगित किए जाने के बाद भारत में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना न के बराबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement